Moradabad coronavirus news update : महिला अस्पताल में सीएमएस का कमरा सील, जिला कारागार के फार्मासिस्ट भी संक्रमित

Moradabad coronavirus news update महिला अस्पताल का चार्ज अब वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. निर्मला पाठक को मिला। कोरोना एल-वन श्रेणी अस्पताल इंचार्ज डॉ. संजीव बेलवाल भी क्वारंटाइन।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Fri, 10 Jul 2020 05:59 PM (IST) Updated:Fri, 10 Jul 2020 05:59 PM (IST)
Moradabad coronavirus news update : महिला अस्पताल में सीएमएस का कमरा सील, जिला कारागार के फार्मासिस्ट भी संक्रमित
Moradabad coronavirus news update : महिला अस्पताल में सीएमएस का कमरा सील, जिला कारागार के फार्मासिस्ट भी संक्रमित

मुरादाबाद, जेएनएन। महिला अस्पताल में अब तक शारीरिक दूरी का पालन नहीं हो पा रहा था। महिला अस्पताल की सीएमएस का चपरासी कोरोना संक्रमित हुआ तो हड़कंप मच गया। वे सीएमएस समेत डॉक्टरों को चाय पिलाता था। इससे स्वास्थ्य कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है। आनन-फानन में अस्पताल को सैनिटाइज करने के साथ ही लेबर रूम के बाहर भी शीशे का कक्ष रखवा दिया गया है।

शुक्रवार की सुबह कोरोना संक्रमितों की सूची के नंबरों पर डॉक्टरों ने बात की तो पता चला कि महिला अस्पताल में सीएमएस का चपरासी भी संक्रमित है। संक्रमित को फोन करके बताया तो उसने सभी को इसकी जानकारी दी। इसके बाद ही सीएमएस का कमरा सील करने के साथ ही गैलरी में सैनिटाइजर का छिड़काव कराया गया। इसके साथ ही लेबर कक्ष के बाहर कर्मचारी ऐसे ही स्टाफ को टेबल डालकर बैठाया जा रहा था। कर्मचारी के संक्रमित आने के बाद लेबर रूम के बाहर गेट पर शीशे का केबिन रखवा दिया गया। महिला सीएमएस के होम क्वारंटाइन होने पर अस्पताल का चार्ज वरिष्ठ महिला रोग विशेषज्ञ डॉ निर्मला पाठक को दिया गया। महिला अस्पताल की मेट्रन की की जांच रिपोर्ट वेटिंग में है। सभी स्टाफ को अलर्ट कर दिया गया है।

जिला कारागार तक पहुंचा कोरोना  

जिला कारागार में शुक्रवार की सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब जिला कारागार के फार्मासिट और उनका बेटा कोरोना संक्रमित निकले। कारागार अस्पताल के दवा कक्ष को सैनिटाइज कराने के साथ ही 24 घंटे के लिए बंद करा दिया गया है। बाप-बेटे के कोरोना संक्रमित मिलने से परिवार में भी हड़कंप मचा हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने किसे-किसे दवा दी आदि की जानकारी भी की गई। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उनके क्लोज कांटेक्ट की लिस्ट बनाने के साथ ही उनके भी नमूने कराए हैं। 

chat bot
आपका साथी