Moradabad coronavirus news : ज‍िले में म‍िले आठ संक्रमित, 23 ने दी कोरोना को मात

Moradabad coronavirus news ज‍िले में लगातार कोरोना संक्रम‍ित म‍िल रहे हैं। अब तक 10 614 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं सभी लोगों से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने के साथ ही मास्‍क का इस्‍तेमाल करने की अपील की जा रही है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Mon, 30 Nov 2020 08:54 AM (IST) Updated:Mon, 30 Nov 2020 08:54 AM (IST)
Moradabad coronavirus news : ज‍िले में म‍िले आठ संक्रमित, 23 ने दी कोरोना को मात
शारीरिक दूरी के नियम का पालन करें।

मुरादाबाद, जेएनएन। Moradabad coronavirus news। ज‍िले में रविवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या आठ रही। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एमसी गर्ग ने बताया कि घनी आबादी वाले क्षेत्रों में संक्रमितों की पुष्टि हो रही है। दो आरटीपीसीआर, एक ट्रू नेट और पांच एंटीजन की जांच में पॉजिटिव हुए हैं। एंटीजन में एक भोजपुर, एक कांठ और तीन हरथला के लोग हैं। 23 लोगों ने कोरोना संक्रमण को मात दी है। अब जिले में 10, 614 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। सभी लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना है। शारीरिक दूरी के नियम का पालन करें। मास्क के बिना घर से बाहर नहीं निकलें।

सर्दी में बरतें व‍िशेष सावधानी

कोरोना संक्रमण से बचने के ल‍िए सर्दी में व‍िशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। दरअसल गर्मी के मौसम में बाहर से आने पर लोग स्‍नान आदि कर लेते थे लेक‍िन सर्दी में कई बार स्‍नान संभव नहीं है। वहीं रोजाना कपड़ों की धुलाई भी हो जाती थी लेकिन सर्दी में कपड़े जल्‍दी नहीं सूखते हैं, ऐसे में एक समस्‍या यह भी है। लेकिन, इन सबके बावजूद हमें पहले की तरह ही सावधानी बरतनी है। बाहर न‍िकलने पर मास्‍क का इस्‍तेमाल करें। शारीर‍िक दूरी बनाएं रखें। इसके अलावा शरीर की रोग प्रत‍िरोधक क्षमता बढ़ाने के ल‍िए न‍ियम‍ित योग करें और पौष्टिक आहार का सेवन करें। 

chat bot
आपका साथी