Moradabad coronavirus news : भाजपा जिलाध्यक्ष समेत 93 कोरोना संक्रमित, दो महिलाओं की मौत

Moradabad coronavirus news शहर की पॉश कालोनियों समेत घनी आबादी में मिले संक्रमित। 2448 लोगों की रिपोर्ट मिली निगेटिव 70 को मिली छुट्टी।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Thu, 27 Aug 2020 06:05 AM (IST) Updated:Thu, 27 Aug 2020 06:05 AM (IST)
Moradabad coronavirus news : भाजपा जिलाध्यक्ष समेत 93 कोरोना संक्रमित, दो महिलाओं की मौत
Moradabad coronavirus news : भाजपा जिलाध्यक्ष समेत 93 कोरोना संक्रमित, दो महिलाओं की मौत

मुरादाबाद। कोरोना संक्रमण से पीड़ित मरीजों की संख्या से स्वास्थ्य विभाग के हाथ-पांव फूलने लगे हैं। बुधवार को जिले में भाजपा जिलाध्यक्ष समेत 93 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसमें ज्यादातर शहरी आबादी और पॉश कालोनियों के रहने वाले हैं। वहीं, टीएमयू में दो महिलाओं की मौत हुई है। इसमें एक 50 साल, दूसरी 21 वर्षीय गर्भवती महिला है। 70 लोगों की छुट्टी हुई है और 2,448 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एमसी गर्ग ने बताया कि बुधवार को 36 लोगों की रिपोर्ट ग्रेटर नोएडा पैथलैब और 57 लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट एंटीजन में हुई हैं। इसमें बाला जी मंदिर, मिलन विहार, डिप्टी गंज, एचडीबी बैंक, पीएसी, सब्जी मंडी गंज, 24 वाहिनी पीएसी, वेवग्रीन कालोनी, बुद्धि विहार, सागर सराय, चाऊ की बस्ती लाइनपार, बगला गांव, झांझनपुर, खुशहालनगर, बैंक कॉलोनी, डबल फाटक, बसंत विहार, विद्यानगर, प्रभात मार्केट आदि क्षेत्रों के लोग हैं। वहीं, टीएमयू में दो कोरोना संक्रमित महिलाओं की मौत हुई है। इसमें एक कटघर की 50 वर्षीय है। दूसरी, मूंढापांडे की 21 वर्षीय गर्भवती की मौत हुई है। इस महिला को गंभीर हालत में पहले निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पेट में ही बच्चे की पहले मौत हो चुकी थी। कोरोना की जांच कराई गई तो पॉजिटिव रिपोर्ट मिली। इसके बाद महिला को टीएमयू में शिफ्ट कर दिया गया था। आपरेशन के बाद महिला की मौत हो गई। बता दें कि लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्‍या बढ़ रही है। इससे स्‍वास्‍थ्‍य महकमे में भी हड़कंप मचा हुआ है। मंगलवार को तो 200 से ज्‍यादा कोरोना संक्रमित पाए गए थे।

chat bot
आपका साथी