Moradabad coronavirus news : ज‍िले में म‍िले 43 कोरोना संक्रमित, एक की मौत

Moradabad coronavirus news ज‍िले में 43 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है1 इसके अलावा 2042 की र‍िपोर्ट निगेटिव आई है। गांव के साथ शहर के ज्यादातर मुहल्लों में संक्रमितों की पुष्टि। बाजारों में लोग अभी भी मास्‍क और शारीरिक दूरी का पालन नहीं कर रहे हैं।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Thu, 31 Dec 2020 10:00 AM (IST) Updated:Thu, 31 Dec 2020 10:00 AM (IST)
Moradabad coronavirus news : ज‍िले में म‍िले 43 कोरोना संक्रमित, एक की मौत
पांच बच्चों समेत 43 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।

मुरादाबाद, जेएनएन। Moradabad coronavirus news। कोरोना वैक्सीन के लिए स्वास्थ्य विभाग की तमाम तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। वैक्सीन को लेकर अधिकारी इंतजार कर रहे हैं। बुधवार को जिले में संप्रेक्षण गृह के पांच बच्चों समेत 43 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं टीएमयू में 81 वर्षीय बुजुर्ग की संक्रमण से मौत हुई है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एमसी गर्ग ने बताया कि फतेहपुर, फतेहपुर विश्नोई, रामस्वरूप कालोनी, ताड़ीखाना, मुहब्बतपुर, पुराना 10वां घाट, पुराना आरटीओ, जिगर कालोनी में एक परिवार के चार लोग, आशियाना कालोनी, दुर्गेश नगर, संप्रेक्षण ग्रह के पांच बच्चे, झांझनपुर के तीन, कांशीराम नगर, भट्ठी स्ट्रीट के तीन, मानसरोवर कालोनी में दो, मीरपुर मोहन चौक, वार्ड-12 के दो, डूंगरपुर, रतुपुरा के दो, शिवनगर पठारखेड़ा, मधुबनी कालोनी, अरन्या सिग्नेचर टावर नंबर चार, गंज गुरहट्टी, खुशहालपुर मिलन विहार, पुलिस अकादमी, तखतपुर के 43 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं मझोला के 81 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। पिछले चार दिन से वेंटीलेटर पर उनका इलाज हो रहा था। 1254 लोगों का एंटीजन टेस्ट किया गया था, जिसमें एक भी पॉजिटिव पुष्ट नहीं हुआ। 

मुहल्ले-बाजार में नहीं बरत रहे सावधानी

ब्रिटेन के कोरोना नए स्ट्रेन की वजह से लोगों में दहशत फैलने के बाद भी शारीरिक दूरी के नियम का पालन नहीं किया जा रहा है। शहर के मुहल्लों में लोग बिना मास्क के ही घूम रहे हैं। इसके साथ ही शारीरिक दूरी के नियम का भी पालन नहीं किया जा रहा है। बाजार में भी यही नजारा देखने को मिल रहा है। ऐसे हालात में संक्रमण फैलने से कौन रोकेगा।

chat bot
आपका साथी