Moradabad coronavirus news : दो पुलिसकर्मी समेत 19 कोरोना संक्रमित

Moradabad coronavirus news मुरादाबाद में लगातार कोरोना वायरस के मरीज मिल रहे हैं। गुरुवार को आई रिपोर्ट में 19 संक्रमित पाए गए।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Thu, 06 Aug 2020 03:01 PM (IST) Updated:Thu, 06 Aug 2020 03:01 PM (IST)
Moradabad coronavirus news : दो पुलिसकर्मी समेत 19 कोरोना संक्रमित
Moradabad coronavirus news : दो पुलिसकर्मी समेत 19 कोरोना संक्रमित

मुरादाबाद। जिले में लगातार कोरोना पॉजि‍टिव मरीजों की संख्‍‍‍‍या बढ़ती जा रही है। इससे स्‍वास्‍‍‍‍थ्‍य महकमे में भी खलबली मची हुई है। गुरुवार को 19 संक्रमित मिले।  इसमें दो पीटीसी के पुलिसकर्मी हैं। ज्यादातर जांच निजी पैथलेब की हैं। इन सभी को अस्पताल में आइसोलेट किया जा रहा है। 

नगर निगम की महिला जेई  भी कोरोना पाजिटिव पाई गईे हैं। पिछले 10 दिन से उन्‍हें बुखार आ रहा था। उनके पास बैठने वाले दूसरे जेई भी क्वारंटाइन हो गए हैं। वहीं दूसरी ओर स्टाफ में भी डर फैला हुआ है।  सैनिटाइजेशन करके कमरा सील करा दिया गया है।

गैंगस्टर में वांछित आरोपित निकला कोरोना पॉजिटिव

अमरोहा के हसनपुर में कोतवाली पुलिस ने गैंगस्टर में वांछित चल रहे जनपद सम्भल के कस्बा चन्दौसी निवासी आरोपित को गिरफ्तार कर चालान किया था। हसनपुर सीएचसी में उसकी सामान्य जांच कर आगे भेज दिया गया। लेकिन, जेल भेजने से पहले अमरोहा में आरोपित रईस 42 वर्ष की रैपिड एंटीजन किट से जांच की गई, जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया। न्यायालय से वारंट निरस्त होने पर उसे वेंकटेश्वरा में आइसोलेट कर दिया गया है। प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार गैंगस्टर में निरुद्ध दो आरोपितों गिरफ्तार कर चालान किया गया था। जिनमें से रईस के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि की है।

chat bot
आपका साथी