Moradabad coronavirus news : जिले में मिले 11 कोरोना संक्रमित, 12 हुए स्वस्थ

Moradabad coronavirus news जिले में लगातार कोरोना के मरीज मिल रहे हैं। बुधवार को सिविल लाइन हरथला आदर्श नगर गुरेर गांव आदि क्षेत्रों के लोग संक्रमित हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Thu, 26 Nov 2020 06:49 AM (IST) Updated:Thu, 26 Nov 2020 06:49 AM (IST)
Moradabad coronavirus news : जिले में मिले 11 कोरोना संक्रमित, 12 हुए स्वस्थ
सर्दी बढ़ने के साथ कोरोना संक्रमण भी बढ़ने लगा है।

मुरादाबाद। Moradabad coronavirus Test report । जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। बुधवार को 11 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। 12 लोगों ने कोरोना को मात दी है। वहीं 70 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना से मौत हुई है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एमसी गर्ग ने बताया कि हम लोग सतर्क रहेंगे तो संक्रमण की चपेट में नहीं आएंगे। 25 नवंबर को 11 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसमें सिविल लाइन, हरथला, आदर्श नगर, गुरेर गांव आदि क्षेत्रों के लोग संक्रमित हुए हैं। हमें सख्ती के साथ शारीरिक दूरी के नियम का पालन करना है। मास्क नहीं हटाना है। बच्चों और बुजुर्गों को घर से बाहर नहीं निकलने दें। डॉक्टर को दिखाने जाना है तो प्रयास करें कि ऑनलाइन ही डॉक्टर से बातचीत हो जाए। इससे अस्पताल जाने में कोरोना का खतरा भी नहीं होगा। 

chat bot
आपका साथी