कार्टून फिल्मों में गूंज रही मुरादाबाद की बाल आवाज Moradabad News

कहानी से हमें सीख मिलती है कि हम जैसा आचरण का व्यवहार करते हैं हमें भी समाज से वही मिलता है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Thu, 10 Oct 2019 07:21 AM (IST) Updated:Thu, 10 Oct 2019 07:40 AM (IST)
कार्टून फिल्मों में गूंज रही मुरादाबाद की बाल आवाज Moradabad News
कार्टून फिल्मों में गूंज रही मुरादाबाद की बाल आवाज Moradabad News

  जागरण संवाददाता, मुरादाबाद । कहते हैं पूत के पांव पालने में ही दिख जाते हैं। ऐसा ही कुछ शिरडी साईं स्कूल के कक्षा दो में पढऩे वाले छात्र विस्मय धर ने किया है। उनकी उम्र महज सात साल है, लेकिन अदनी सी उम्र में विस्मय की आवाज 150 देशों में रेडियो पर गूंजने लगी है। यू-ट्यूब पर उनकी आवाज दी हुई कार्टून फिल्म अनुगूंज को इस समय करीब एक हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं।  

प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक में बतौर ब्रांच मैनेजर कार्यरत विस्मय के पिता साईं प्रकाश का कहना है कि उन्हें अपने बेटे की इस शुरुआत पर गर्व है। मां वैशाली वशिष्ठ बताती हैं कि कुछ महीने पहले ही विस्मय का अपने दादा- दादी के साथ आंध्र प्रदेश जाना हुआ। वहां वे सत्य साईं बाबा के आश्रम में गए थे। इसी आश्रम में चलने वाले रेडियो स्टेशन ग्लोबल साईं हार्मोनी ने अच्छी हिंदी उच्चारण के लिए विस्मय का चयन अपनी बहुचर्चित कार्टून सीरीज अंकल लॉयन्स टेल्स के लिए किया। इस सीरीज की एक कहानी अनुगूंज में विस्मय ने अपनी आवाज भी दी है। 

वे बताती हैं कि ग्लोबल साईं हार्मोनी रेडियो चैनल का ब्राडकॉस्ट यूरोप, वेस्ट एशिया व अफ्रीका के 150 देशों में होता है। एक उपलब्धि के बाद विस्मय बताते हैं कि उन्हें आइएएस  बनना है, साथ ही वे स्कूल में होने वाली गतिविधियों में भी बड़ी ही रुचि से प्रतिभाग करते हैं। 

chat bot
आपका साथी