तिगरी मेले में मिलेगा मोबाइल का सिग्नल, बीएसएनएल ने लगाए टॉवर

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा के खादर में तिगरी मेला लगा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Nov 2018 08:05 AM (IST) Updated:Wed, 21 Nov 2018 08:05 AM (IST)
तिगरी मेले में मिलेगा मोबाइल का सिग्नल, बीएसएनएल ने लगाए टॉवर
तिगरी मेले में मिलेगा मोबाइल का सिग्नल, बीएसएनएल ने लगाए टॉवर

मुरादाबाद : कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा के खादर में तिगरी मेला लगा है। खादर में होने के कारण मेला अवधि को छोड़कर शेष समय यहां कोई आबादी नहीं रहती है, इसलिए यहां मोबाइल का सिग्नल भी नहीं आता है। इस बार बीएसएनएल ने अपने उपभोक्ताओं को सिग्नल देने के लिए अस्थायी टावर लगाए हैं।

कॉल करने के लिए मिलेगा टू-जी नेटवर्क तिगरी मेले में आने वाले तीर्थ यात्रियों को इंटरनेट चलाने के लिए थ्री जी नेटवर्क और कॉल करने के लिए टू जी नेटवर्क मिलेगा। महाप्रबंधक संजय प्रसाद ने बताया कि तिगरी मेले में अस्थायी टावर लगाए गए हैं। मेले में आने वाले यात्रियों को कॉल करने में कोई परेशानी नहीं होगी। रोडवेज चलाएगा स्पेशल बसें रोडवेज प्रबंधन ने मुरादाबाद, पीतल नगरी व अमरोहा बस अड्डे से मेला स्पेशल बसें चलाने की व्यवस्था की है। बुधवार से 24 नवंबर तक मेला स्पेशल बसें चलाई जाएंगी। रोडवेज प्रबंधन ने मेला स्थल पर अस्थायी बस अड्डा तैयार किया है। कुछ बसें भी भेजी हैं। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक शिव बालक ने बताया कि मेला स्पेशल चलाने के लिए मंगलवार को बसों की व्यवस्था की थी, लेकिन तिगरी मेला जाने के लिए यात्री नहीं मिले, इसलिए बसें नहीं चलाई गई। रेलवे ने भी की तैयारी रेल प्रशासन ने गढ़मुक्तेश्वर समेत मंडल के कई स्थानों पर मेले के लिए विशेष तैयारी की है। रेलवे ने तिगरी मेला के लिए गढ़मुक्तेश्वर व काकाठेर स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए टेंट आदि लगवाए हैं। दोनों स्टेशनों पर अतिरिक्त बुकिंग काउंटर भी खोले गए हैं। मंगलवार को पैसेंजर ट्रेन से साढ़े आठ सौ यात्री तिगरी मेला जाने के लिए पहुंचे। इसमें अधिकांश यात्री छोटे दुकानदार थे। इसके अलावा राजघाट स्टेशन, रामगंगा ब्रिज (बरेली), हरिद्वार, बालावाली में गंगा स्नान करने वाले यात्रियों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। डीआरएम एके सिंघल ने बताया कि तिगरी मेला में यात्रियों की भीड़ बढ़ने पर 22 व 23 नवंबर को स्पेशल ट्रेन चलाने व गढ़मुक्तेश्वर व काकाठेर स्टेशन पर कुछ एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टापेज करने की योजना है। हरिद्वार, राजघाट, बालावाली स्टेशनों पर भी विशेष व्यवस्था की गई है।

chat bot
आपका साथी