Migrant Laborers : अमरोहा में 25 प्रवासी श्रमिक भरेंगे स्वरोजगार की उड़ान, योजना के तहत मिलेगा कर्ज

Migrant Laborers स्वरोजगार के लिए इन मजदूरों को मिलेगा 60.45 लाख ऋण। अपने इलाके में रोजगार करना चाहते हैं प्रवासी मजदूर।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sat, 27 Jun 2020 06:44 PM (IST) Updated:Sat, 27 Jun 2020 06:44 PM (IST)
Migrant Laborers : अमरोहा में 25 प्रवासी श्रमिक भरेंगे स्वरोजगार की उड़ान, योजना के तहत मिलेगा कर्ज
Migrant Laborers : अमरोहा में 25 प्रवासी श्रमिक भरेंगे स्वरोजगार की उड़ान, योजना के तहत मिलेगा कर्ज

अमरोहा। प्रवासी मजदूरों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार जोरशोर से जुटी है। उसके द्वारा स्वरोजगार को बढ़ावा दिया जा रहा है। मजदूरों को स्वरोजगार अपनाने पर ऋण का वितरण किया जा रहा है। शुक्रवार को जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने 25 मजदूरों के लिए 60.45 लाख रुपए के ऋण स्वीकृति प्रमाण पत्रों का वितरण किया।

प्रवासी श्रमिकों के लिए कलेक्टेट परिसर में प्रवासी से आवासीय सिंगल विंडो रोजगार सेल खोली गई है। इसमें स्वरोजगार के लिए संपर्क करने वाले प्रवासी मजदूरों व अन्य लोगों को विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत ऋणों का वितरण किया जा रहा है।

दोपहर 12 बजे डीएम ने प्रधानमंत्री सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, मुख्यमंत्री माटी कला टूल्स किट वितरण योजना, मुख्यमंत्री माटी कला रोजगार, श्रम विश्वकर्मा योजना, वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट योजना के तहत चयनित 25 लोगों को 60.45 लाख रुपए के ऋण स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित किए। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा ऐसे व्यक्ति जो बेरोजगार हैं और स्वरोजगार करना चाहते हैं, वह आएं और सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ उठाएं। इस मौके पर जिला ग्रामोद्योग अधिकारी सत्यवीर सिंह, लीड बैंक मैनेजर प्रशांत कुमार आदि मौजूद रहे।

मिलेगी मदद 

इस कर्ज से प्रवासियों को अपना कोई रोजगार परक कार्य करने में काफी मदद मिलेगी। बाहर से आए मजदूरों में से काफी मजदूर अब बाहर नहीं जाना चाहते हैं। ऐसे  में वह अपने गांव या आसपास के इलाकों में ही विकल्‍प तलाशने में जुटे हैं।

chat bot
आपका साथी