लखनऊ-मुरादाबाद रेलमार्ग पर मेगा ब्लॉक कल, चार घंटे बंद रहेगा ट्रेन संचालन

मंडल रेल प्रशासन रविवार को रेललाइन की मरम्मत कराने जा रहा है। लखनऊ से मुरादाबाद-लक्सर तक रेल संचालन चार घंटे तक बंद रखा जाएगा।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sat, 11 May 2019 02:05 AM (IST) Updated:Sat, 11 May 2019 12:10 PM (IST)
लखनऊ-मुरादाबाद रेलमार्ग पर मेगा ब्लॉक कल, चार घंटे बंद रहेगा ट्रेन संचालन
लखनऊ-मुरादाबाद रेलमार्ग पर मेगा ब्लॉक कल, चार घंटे बंद रहेगा ट्रेन संचालन

मुरादाबाद। मंडल रेल प्रशासन रविवार को रेललाइन की मरम्मत कराने जा रहा है। लखनऊ से मुरादाबाद-लक्सर तक रेल संचालन चार घंटे तक बंद रखा जाएगा।

रविवार को ओएचई, सिग्नल, रेल लाइन की मरम्मत होगी। मेगा ब्लाक को चार भागों में बांटा गया है। सभी भागों में चार घंटे के लिए ट्रेन संचालन बंद रखा जाएगा। सभी काम अप लाइन यानि लखनऊ से मुरादाबाद आने वाले मार्ग पर होंगे।

ऐसे होगा ब्लाक

रविवार को आलम नगर से शाहजहांपुर तक सुबह 8.40 बजे से दोपहर 12.40 बजे तक मेगा ब्लाक के कारण बंद रहेगा।

इसके अलावा बरेली से मुरादाबाद तक सुबह 11.30 से शाम 3.30 बजे, मुरादाबाद से नजीबाबाद तक सुबह 10.55 से दोपहर 2.55 बजे तक और नजीबाबाद से दोपहर 12.15 से शाम 4.15 तक मेगा ब्लॉक रहेगा। मंडल रेल प्रबंधक तरुण प्रकाश रेललाइन की मरम्मत के बाद ट्रेनों को सुरक्षित संचालन किया जाएगा।

इनसेट:::दो जोड़ी पैसेंजर ट्रेन निरस्त, एक रोजा तक चलेगी

-बरेली प्रयाग के बीच चलने वाली 54377,54378 पैसेंजर निरस्त -लखनऊ-सहारनपुर के बीच चलने वाली 54251,54252 पैसेंजर निरस्त

-शाहजहांपुर सीतापुर के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन रोजा तक चलेगी

दो घंटे रोकेंगे जननायक व कुंभ एक्सप्रेस

दरभंगा से अमृतसर जाने वाली जननायक एक्सप्रेस और हावड़ा से हरिद्वार जाने वाली कुंभ एक्सप्रेस को बीच रास्ते में दो घंटे तक रोके रखा जाएगा।  

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी