मायावती ने बहुजन समाज के मूवमेंट को किया कमजोर चंद्रशेखर Amroha News

अमरोहा भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर ने कहा बसपा प्रमुख मायावती ने समाजवादी पार्टी से गठबंधन तोड़कर बहुजन समाज के मूवमेंट को कमजोर करने का काम किया है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Wed, 26 Jun 2019 01:20 PM (IST) Updated:Wed, 26 Jun 2019 01:20 PM (IST)
मायावती ने बहुजन समाज के मूवमेंट को किया कमजोर  चंद्रशेखर Amroha News
मायावती ने बहुजन समाज के मूवमेंट को किया कमजोर चंद्रशेखर Amroha News

 अमरोहा : भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर ने कहा बसपा प्रमुख मायावती ने समाजवादी पार्टी से गठबंधन तोड़कर बहुजन समाज के मूवमेंट को कमजोर करने का काम किया है। उनका यह फैसला बहुजन समाज के हित में नहीं है। इससे बहुजन समाज कमजोर होगा और उसके हितों की लड़ाई को नुकसान पहुंचेगा।

यह बात उन्होंने औद्योगिक नगरी गजरौला में जागरण से बातचीत करते हुए कही। दिल्ली से पीलीभीत जाते समय गजरौला चौपला पर उनका समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया। उनके निशाने पर बसपा सुप्रीमो रहीं। वहीं इस दौरान एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वह बहुत जल्द भीम आर्मी की भविष्य की रणनीति को लेकर मीडिया से रूबरू होंगे। इस समय बहुजन समाज को मजबूत नेतृत्व की जरूरत है।

पीलीभीत जाने के सवाल पर बोले कि वहां एक जगह लंबे समय से बसे अनुसूचितों समाज के लोगों को उजाड़ दिया गया है। शासन- प्रशासन की ऐसी नीतियों के विरोध में पीलीभीत में धरना दिया जा रहा है। उसी धरना प्रदर्शन में भाग लेने के लिए वह पीलीभीत जा रहे हैं। बहुजन समाज के खिलाफ अत्याचार व उत्पीडऩ बर्दाश्त नहीं करेंगे। ऐसा करने वालों के खिलाफ बहुजन हित की लड़ाई लड़ते रहेंगे।

उनके स्वागत के दौरान भीम आर्मी व चंद्रशेखर ङ्क्षजदाबाद के नारे काफी देर तक चौपला पर गूंजते रहे। वहीं स्वागत को जुटी भीड़ के कारण जाम लगने से दूर तक वाहनों की कतार लग गई थी।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी