तीन देशों की साइकिल यात्रा कर पाकबड़ा पहुंचे मयंक Moradabad News

57 दिन से भारत और समीपवर्ती देश भूटान और नेपाल की यात्रा साइकिल से कर रहे हैं। 57 दिन पहले यात्रा गुजरात के दाहोद से शुरू की थी।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Wed, 11 Mar 2020 04:32 PM (IST) Updated:Wed, 11 Mar 2020 04:32 PM (IST)
तीन देशों की साइकिल यात्रा कर पाकबड़ा पहुंचे मयंक  Moradabad News
तीन देशों की साइकिल यात्रा कर पाकबड़ा पहुंचे मयंक Moradabad News

मुरादाबाद,जेएनएन। तीन देशों की साइकिल यात्रा कर पाकबड़ा पहुचे मयंक मेडा का युवाओं ने फूल और मालाओं से स्वागत किया। पाकबड़ा के पर्वतारोही समीर खान के मित्र मयंक मंगलवार को पाकबड़ा पहुचे। मयंक गुजरात के जिला दाहोद के रहने वाले है। मयंक ने 57 दिन पहले एक जागरूकता अभियान सेव इन्वॉयरमेंट की शुरूआत की। भूटान और नेपाल की यात्रा के बाद भारत के बिहार राज्य की सबसे पहले उन्होंने यात्रा की। इस समय वह यूपी की यात्रा पर हैं। पाकबड़ा पहुँचने पर मयंक का ख्वाजा गरीब नवाज हॉस्पिटल में माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया गया,इस मौके पर उन्हें शील्ड देकर सम्मानित भी किया गया। मयंक ने बताया कि अब तक इस यात्रा में लगभग 7000 किलोमीटर साईकिल चला चुके है। अब उत्तराखंड से होकर दिल्ली, हिमाचल , पंजाब, हरियाणा, राजस्थान सहित विभिन्न प्रदेशों से होते हुए गुजरात पहुंचेंगे। इस मौके पर डॉ. रिजवान,डॉ. अरशद पाशा, डॉ. फहीम पाशा, डॉ. ज़ोया खान , डॉ. अज़हर खान,मो. आलम , मो. हाशिम , तरन्नुम, राजकुमार , सनराइज एडवेंचर ऑफ इंडिया सीईओ पर्वतारोही समीर खान आदि लोग मोजूद रहे । 

chat bot
आपका साथी