अमरोहा में शादी के सात माह बाद माल लेकर विवाहिता लापता

अमरोहा के गजरौला में शादी के कुछ महीने बाद ही विवाहिता ने अपनों को धोखा दे दिया। वह माल समेटकर फरार हो गई।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Fri, 07 Aug 2020 03:50 PM (IST) Updated:Fri, 07 Aug 2020 03:50 PM (IST)
अमरोहा में शादी के सात माह बाद माल लेकर विवाहिता लापता
अमरोहा में शादी के सात माह बाद माल लेकर विवाहिता लापता

अमरोहा। गजरौला में शादी के सात माह बाद विवाहिता 20 हजार की नकदी सहित लगभग साढ़े तीन लाख रुपये से आभूषण लेकर चंपत हो गई। इसकी तहरीर थाने में दी गई है।

नगर के मुहल्ला अवंतिका नगर निवासी राहुल गुप्ता पुत्र प्रमोद कुमार की शादी सात माह पहले जिला मऊ थाना रानीपुर क्षेत्र के गांव बढार निवासी प्रीति पुत्री सिधी के साथ हुई। आरोप है बुधवार की सुबह दस बजे परिवार के लोग बाहर गए हुए थे। इसी बीच विवाहिता 20 हजार की नकदी, चार सोने की चूड़ी, एक पैंडल, एक टीका, दो अंगूठी, एक जोड़ी कुंडल व कपड़े सहित लगभग साढ़े तीन लाख रुपये का माल लेकर फरार हो गई। इतना ही नहीं घर में रखे गेहूं भी बेच गई। पड़ोसियों द्वारा घटना की जानकारी मिलने पर स्वजनों के होश उड़ गए। बाद में मामले की तहरीर आने में दी। कस्बा प्रभारी रजनीश कुमार ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। 

chat bot
आपका साथी