जाम से कराह उठा मुरादाबाद का लोको शेड पुल

मुरादाबाद : मरम्मत के चलते कपूर कंपनी पुल बंद कर दिया गया हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 11:36 AM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 11:36 AM (IST)
जाम से कराह उठा मुरादाबाद का लोको शेड पुल
जाम से कराह उठा मुरादाबाद का लोको शेड पुल

मुरादाबाद : मरम्मत के चलते कपूर कंपनी पुल बंद कर दिया गया हैं। उसके बाद भी पुलिस और प्रशासन ने यातायात के लिए कोई व्यवस्था नहीं की। इसके चलते सोमवार को लोको शेड पुल सुबह से ही जाम हो गया। मझोली चौकी से फव्वारा चौक पर सुबह नौ बजे निकलने के लिए 45 मिनट का समय लग रहा था। हालांकि पूरा दिन ही पुल पर वाहन रेंगते रहे। बाद में यातायात पुलिस ने पहुंचकर व्यवस्था संभाली तो कुछ राहत मिल पाई।

कपूर कंपनी का पुल बंद होने के बाद मझोला थाना क्षेत्र के लाइन पार के लोग भी लोको शेड पुल से ही होकर जा रहे थे। उससे भी बड़ी समस्या बैल गाड़ियों ने पैदा कर दी, जो लोको शेड पुल को पार करने में काफी समय लगा रही थी। बैग गाड़ियों के पीछे ट्रैफिक पूरी तरह से जाम हो गया था। सुबह नौ बजे से 11 बजे तक तो मझोली चौकी तक वाहनों की लंबी लाइन लगी हुई थी। मझोली चौकी से फव्वारा चौक की दूरी करीब दो किमी है, यहां तक बाइक पर पहुंचने में 45 मिनट का समय लग रहा था, जिससे जाम की स्थिति को देखा जा सकता है। सबसे बड़ी बात यह रही कि जाम में स्कूली बच्चे भी बिलबिला उठे थे। कई स्कूली बच्चों के वाहन फंस जाने से स्कूल में टाईम पर भी नहीं पहुंच पाए है। सबसे हैरत की बात यह है कि मंगलवार को भी कपूर कंपनी पुल बंद है, लेकिन प्रशासनिक अफसरों की ओर से कोई व्यवस्था नहीं की गई है। एसएसपी जे रविन्दर गौड का कहना है कि मंगलवार को सुबह से ही यातायात पुलिसकर्मियों के साथ मझोला थाने में तैनात ऑफिस के स्टाफ को भी लगा दिया है। चौकी प्रभारी भी लोको शेड पुल पर सुबह से मौजूद रहेंगे। ताकि अनगर्ल प्रवेश करने वाले वाहनों को रोका जा सकें।

chat bot
आपका साथी