सुविधा शुल्क देने से इन्कार करने पर लेखपाल ने जड़ा थप्पड़, ट्रक चालकों ने किया हंगामा Rampur News

चौकी पुलिस पूरे मामले को तमाशबीन बने देखती रही। ट्रक चालकों ने कहा है कि मामले की शिकायत जिलाधिकारी से की जाएगी।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Wed, 16 Oct 2019 01:12 PM (IST) Updated:Wed, 16 Oct 2019 01:12 PM (IST)
सुविधा शुल्क देने से इन्कार करने पर लेखपाल ने जड़ा थप्पड़, ट्रक चालकों ने किया हंगामा  Rampur News
सुविधा शुल्क देने से इन्कार करने पर लेखपाल ने जड़ा थप्पड़, ट्रक चालकों ने किया हंगामा Rampur News

रामपुर। मसवासी में खनन और रॉयल्टी के कागजात पूरे होने के बावजूद पुलिस चौकी पर ड्यूटी पर तैनात लेखपालों पर सुविधा शुल्क मांगने का आरोप लगाते हुए ट्रक चालकों ने जमकर हंगामा काटा। सुविधा शुल्क देने से इन्कार करने पर ट्रक चालक को थप्पड़ मारने से गुस्साए तमाम चालकों मार्ग अवरुद्ध कर दिया। लेखपालों पर नशे में धुत होने का आरोप भी लगाया गया है। 

मामला बुधवार की सुबह करीब साढ़े चार बजे का है। पट्टीकलां की ओर से आ रहे खनन लदे ट्रक को पुलिस चौकी पर ड्यूटी पर तैनात लेखपाल तमिश कुमार और तिलक सिंह ने रोक लिया। थाना टांडा क्षेत्र के गांव मंडवा हसनपुर निवासी ट्रक चालक सिराज अहमद ने लेखपालों को खनन और रॉयल्टी के कागजात दिखाए। आरोप है कि खनन के कागज पूरे होने के बावजूद भी वाहन पास कराने की एवज में लेखपालों ने चालक सिराज अहमद से सुविधा शुल्क की मांग की। चालक द्वारा रुपये देने से इन्कार करने पर उसके थप्पड़ जड़ दिया गया। मामले की सूचना चालक ने फोन के जरिए अपने साथियों को दी। कुछ ही देर में मौके पर पहुंचे तमाम लोगों ने जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया। 

chat bot
आपका साथी