आय प्रमाण पत्र पर रिपोर्ट लगाने के नाम पर लेखपाल ने मांगी रिश्वत

संवाद सहयोगी अगवानपुर (मुरादाबाद) आय प्रमाण पत्र पर रिपोर्ट लगाने के नाम पर लेखपाल ने 500

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 08:10 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 08:10 PM (IST)
आय प्रमाण पत्र पर रिपोर्ट लगाने के नाम पर लेखपाल ने मांगी रिश्वत
आय प्रमाण पत्र पर रिपोर्ट लगाने के नाम पर लेखपाल ने मांगी रिश्वत

संवाद सहयोगी, अगवानपुर (मुरादाबाद) : आय प्रमाण पत्र पर रिपोर्ट लगाने के नाम पर लेखपाल ने 500 रुपये की रिश्वत मांगी है। रुपये मांगने का आडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। जन सुविधा केंद्र संचालक व ग्रामीणों की शिकायत पर एसडीएम ने जांच बैठा दी है।

तहसील कांठ में तैनात लेखपाल ने जन सुविधा केंद्र के संचालक से आय प्रमाण पत्र पर रिपोर्ट लगाने के नाम पर प्रति रिपोर्ट पांच सौ रुपये मांगे थे। जन सुविधा केंद्र संचालक इमरान अली ने बताया कि उसके केंद्र से बीस ग्रामीणों ने आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आनलाइन आवेदन किया था। लेखपाल को जांचकर अपनी रिपोर्ट लगानी है। लेखपाल रिपोर्ट लगाने के लिए प्रति फार्म पांच-पांच सौ रुपये मांग रहे हैं। सुविधा शुल्क नहीं देने पर अधिक आय दिखाकर रिपोर्ट लगाने की धमकी दी है। इससे ग्रामीणों को राशनकार्ड, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन आदि योजनाओं का लाभ पात्रों को नहीं मिल पा रहा है। जनसुविधा केन्द्र संचालक इमरान अली, अभय गौतम के अलावा बाबू, यूनुस, नन्हे, शकील, नियामत अली, शहजाद, इंतजार, वीर सिंह, मोसिम, तहसीन, आदि ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी कांठ हिमांशु वर्मा से शिकायत की। लेखपाल से हुई बातचीत का आडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। एसडीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच करा कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। एसडीएम हिमांशु वर्मा ने बताया कि लेखपाल पर आय प्रमाण पत्र पर रिपोर्ट लगाने के नाम पर सुविधा शुल्क मांगने का आरोप लगाया गया है, जिसकी शिकायत उन्हें मिली है। प्रकरण की जांच कराई जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी