पटना और हावड़ा से चलीं श्रमिक ट्रेनें

मुरादाबाद से पटना व हावड़ा से लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में पांच सौ यात्री सवार हुए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Jun 2020 02:17 AM (IST) Updated:Wed, 03 Jun 2020 06:08 AM (IST)
पटना और हावड़ा से चलीं श्रमिक ट्रेनें
पटना और हावड़ा से चलीं श्रमिक ट्रेनें

मुरादाबाद: मुरादाबाद से पटना व हावड़ा से लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में पांच सौ यात्री सवार हुए। प्रदेश सरकार ने गाजियाबाद से पटना और गाजियाबाद से हावड़ा के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई हैं। मंगलवार रात नौ बजे पटना जाने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन मुरादाबाद पहुंची। यहां पर 150 यात्रियों को ट्रेन में सवार किया गया। जबकि हावड़ा जाने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन रात 11 बजे मुरादाबाद पहुंची। जिसमें साढ़े तीन सौ यात्रियों को सवार किया गया। अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) लक्ष्मी शंकर सिंह ने बताया कि बुधवार सुबह सात बजे वाराणसी से जम्मूतवी जाने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन मुरादाबाद पहुंचेगी। इस ट्रेन में जम्मू कश्मीर जाने वाले यात्रियों को मुरादाबाद से सवार किया जाएगा।

नैनी जनशताब्दी में सवार हुए 111 यात्री

दूसरे दिन मंगलवार को सुबह से रात तक पांच से अधिक कोविड स्पेशल ट्रेनें मुरादाबाद होकर गुजरी। सबसे पहले सुबह आठ बजे काठगोदाम से देहरादून जाने वाली नैनी जनशताब्दी कोविड एक्सप्रेस पहुंची। इस ट्रेन में काठगोदाम से आए 45 यात्री उतरे। रेलवे की टीम ने उतरने वाले सभी यात्रियों को अलग लेन से बाहर निकाला। जबकि इस ट्रेन में 111 यात्री सवार हुए। इसके बाद शाम को राजगीर जाने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस, मुजफ्फरपुर जाने वाली सप्तक्रांति एक्सप्रेस, गोरखपुर जाने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस, देहरादून से काठगोदाम जाने वाली नैनी जनशताब्दी एक्सप्रेस गुजरी है। देर रात में लखनऊ मेल समेत कई ट्रेन मुरादाबाद होकर गुजरी।

chat bot
आपका साथी