पटाखा विस्फोट कांड में कोतवाल, दारोगा और हेड कांस्टेबल लाइन हाजिर

रामपुर के स्वार में हुए पटाखा विस्फोट कांड में एसपी शिवहरि मीना एक्शन में आ गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jan 2019 03:20 PM (IST) Updated:Fri, 25 Jan 2019 03:20 PM (IST)
पटाखा विस्फोट कांड में कोतवाल, दारोगा और हेड कांस्टेबल लाइन हाजिर
पटाखा विस्फोट कांड में कोतवाल, दारोगा और हेड कांस्टेबल लाइन हाजिर

मुरादाबाद (जेएनएन)। रामपुर के स्वार में हुए पटाखा विस्फोट कांड में एसपी शिवहरि मीना एक्शन में आ गए हैं। शनिवार को उन्होंने लापरवाही पाए जाने पर कोतवाल इंद्रेश कुमार सिंह, दारोगा पुष्कर सिंह मेहरा और हेड कांस्टेबल राजीव कुमार को लाइन हाजिर कर दिया। पटाखा बनाते समय हो गया था हादसा हादसा नगर के मुहल्ला चक स्वार में हुआ था। यहां पटाखा बनाने वाले शमीम अहमद उर्फ बुंदु का मकान है। वह सालों से पटाखे बना रहे हैं। इसमें उसके बेटे भी लगे हैं। बुधवार को अपराह्न करीब डेढ़ बजे उसका 25 वर्षीय बेटा शाहनवाज पटाखे बना रहा था। अचानक बारूद के ढेर में आग लग गई और तेज धमाका हुआ। इससे शाहनवाज की मौके पर ही मौत हो गई थी। शाहनवाज के बड़े भाई जुल्फेकार अली ने परिवार के अन्य सदस्यों को बाहर निकाला। इससे वह भी घायल हो गया। धमाके से पड़ोस के जाहिद हुसैन, निसार अली, अली अहमद, हाजी साबिर, भूरा, खालिद अली, करीम के मकानों की दीवारें और ¨लटर में दरारें पड़ गईं। कई घरों के शीशे भी टूट गए। सूचना पर कोतवाल इंद्रेश ¨सह मौके पर पहुंच गए थे। पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीना फायर ब्रिगेड के साथ मौके पर पहुंच गए। कांड की जांच के लिए पहुंची थी एटीएस हादसे के बाद नोएडा से बम डिस्पोजल स्कवायड की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरु कर दी। वहीं हादसे को गंभीरता से लेते हुए बरेली की एटीएस भी बुधवार की देर रात मौके पर पहुंची। जांच करने के साथ ही लोगों से जानकारी लेकर वापस लौट गई। पुलिस ने हादसे के बाद घटनास्थल से अधिक मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद कर ली थी। सामग्री को किसी अनहोनी के चलते आबादी से बाहर गन्ने के खेत में नष्ट करने के लिए रखवा दिया था। पुलिस की मौके पर तैनाती कर दी गई थी। पुलिस मुंबई से आ रही सामग्री को नष्ट करने वाली टीम का इन्तजार कर रही है, लेकिन समाचार भेजे जाने तक टीम नहीं पहुंची थी। घरों में नहीं सोए लोग धमाके में युवक की मौत के बाद आसपास के आधा दर्जन से अधिक लोगों के दीवार एवं ¨लटरों में दरारें पड़ने के बाद पुलिस ने लोगों से घरों में न सोने की अपील की। आस पड़ोस के लोगों को रिश्तेदारी एवं परिचितों में सोना पड़ा। धमाके से पड़ोस के जाहिद हुसैन, निसार अली, अली अहमद, हाजी साबिर अली, भूरा, खालिद अली, करीम के मकानों की दीवारें और ¨लटर में दरारें पड़ गई थीं। कई घरों के शीशे चकनाचूर हो गए थे। पुलिस ने किसी अनहोनी के चलते आस पड़ोस के घर के लोगों से घर में न सोने की अपील की थी, जिसके चलते पड़ोसी को रिश्तेदारी व परिचितों में सोना पड़ा था। पुलिस ने चलाया सर्च अभियान पुलिस ने धमाके के बाद नगर के कई घरों में सर्च अभियान चला तलाशी ली। पटाखे बनाने का धंधा करने वालों में खलबली मच गई। अधिक पुलिस बल देख मुहल्ले के लोग सहम गए। वहीं घटना के दूसरे दिन भी लोगों की मौके पर भीड़ लगी रही। घटना के दूसरे दिन सीओ राहुल कुमार व कोतवाल इंद्रेश ¨सह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। आसपास के कई घरों में सर्च अभियान चला तलाशी ली, जिससे लोगों में खलबली मच गई। पुलिस ने घर में सामग्री के लिए तलाशी ली, लेकिन कोई भी विस्फोटक सामग्री पुलिस के हाथ नहीं लग सकी। पुलिस बल देख लोगों का जमाबड़ा लगा रहा। सीओ राहुल कुमार ने बताया कि क्षेत्र के व्यस्तम इलाकों में किसी भी कीमत पर पटाखे बेचने या बनाने नहीं दिए जाएंगे। ऐसा धंधा करने वालों को ¨चहित कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी