जानें अपनी कार की खूबियां, मुसीबत में काम आएंगी ये बातें Moradabad News

कोहरे के कोहराम पर लगाम के अपने समाचारीय अभियान में हम चर्चा कर रहे हैं बड़े काम के वाहन उनकी भी सुनें। यानी कि चार पहिया वाहनों में सुरक्षा के मानक और संसाधन बढ़े हैं।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Mon, 09 Dec 2019 08:15 AM (IST) Updated:Tue, 10 Dec 2019 08:12 AM (IST)
जानें अपनी कार की खूबियां, मुसीबत में काम आएंगी ये बातें Moradabad News
जानें अपनी कार की खूबियां, मुसीबत में काम आएंगी ये बातें Moradabad News

मुरादाबाद, जेएनएन। वक्त बदला तो वाहन बनाने वाली कंपनियों ने समय के साथ कई बदलाव किए। फर्राटा भरने वाले वाहनों का बाजार सजा तो स्पीड सेफ्टी के उपाय भी बढ़ गए। यह अलग बात है कि लापरवाही बरतने वाले, रफ्तार के इस दौर में खामियाजा भी भुग़त रहे हैं। कोहरे के कोहराम पर लगाम के अपने समाचारीय अभियान में हम चर्चा कर रहे हैं बड़े काम के वाहन, उनकी भी सुनें। यानी कि चार पहिया वाहनों में सुरक्षा के मानक और संसाधन बढ़े हैं। उधर, इनकी अनदेखी करने वालों के काल के गाल में समा रहे हैं। संकरी सड़क हो या नेशनल हाईवे। हर दिन वाहनों में उपलब्ध सेवा व शर्त नहीं मानने वाले वक्त की मार खा रहे हैं।

यह सुविधाएं बचाएंगी आपकी जिंदगी

एयर बैग: लक्जरी वाहनों में सीट के आधार पर यह सेवा है। सामान्य वाहन में दो और बड़े में चार से सात बैग होते हैं। हादसे के दौरान बैग खुलकर यात्रा करने वाले को सीट पर सुरक्षित कर देते हैं।

एंटी ब्लाक ब्रेकिंग सिस्टम: यह सिस्टम मांग के अनुसार बे्रक प्रभावी करता है। यानी कि गाड़ी में इंटेलीजेंस सिस्टम होता है। तो रेतीले रास्ते और पक्की सड़क की मांग पर ब्रेक अप्लाई करता है। इससे हादसे रुकते हैं।

आन बोर्ड डाइग्नोस्टिक्स: कार और वाहन स्टार्ट करने के साथ ही समूचा सिस्टम आन हो जाता है। हैंड ब्रेक, सीट बेल्ट, बैटरी, आयल, इंजन की हालत जैसे मामले की जानकारी होने लगती है। वाहन की स्क्रीन पर इसकी लाइटें जलने लगती हैं।

पावर स्टेयङ्क्षरग सिस्टम: पावर स्टेयङ्क्षरग सिस्टम में कम स्पेस में वाहन मुड़ जाता है। हादसे के दौरान चालक का खतरा कम हो जाता है। स्टेयङ्क्षरग और उसे संचालित करने वाले रॉड के बीच यूजे क्रास होता है। जो झटका लगने पर स्टेयङ्क्षरग के गोल चक्र को फ्री कर देता है। रॉड दो हिस्से में बंट जाती है, जिससे चालक के पैर नहीं फंसते।

डिस्क ब्रेक, रेडियल टायर: नए और पावर फुल वाहनों के डिस्क ब्रेक और रेडियल टायर रफ्तार के दौरान स्पीड नियंत्रिति कर देते हैं। पहले के दौर में टायर फटने से भी लोगों को जान गंवानी पड़ जाती थी।

हेड लाइट सिस्टम: कोहरे के सीजन की बात हो या स्पीड की। हेड लाइट सिस्टम काफी मददगार है। सामने से आने वाले वाहन की पहचान और वाहन को मोडऩे के दौरान सुरक्षा काशन देते हैं।

स्पीड लिमिट डिवाइस: अब हादसों पर लगाम के लिए स्पीड की लिमिट की निगरानी रही है। वाहनों में ऐसे गवर्नर लगाए जा रहे हैं जो चालक के संतुलन को लेकर सतर्क और रोके रखने में सक्षम हैं।

-7874 बिना हेलमेट के हुए चालान

-856 बगैर सीट बेल्ट के हुए चालान

-277 वाहन चलाने में मोबाइल से बात करते पकड़े

-387 का बिना बीमा के चालान

-813 का चालान दो पहिया पर तीन सवारी बैठाने पर 

chat bot
आपका साथी