दस लोगों की खीर अकेले खाने वाला खीर खउआ गिरफ्तार

दस लोगों की खीर अकेले खाने के लिए कुख्यात शातिर बदमाश खीर खउआ मंगलवार को धरा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 May 2020 03:05 AM (IST) Updated:Wed, 27 May 2020 03:05 AM (IST)
दस लोगों की खीर अकेले खाने वाला खीर खउआ गिरफ्तार
दस लोगों की खीर अकेले खाने वाला खीर खउआ गिरफ्तार

मुरादाबाद, जेएनएन: दस लोगों की खीर अकेले खाने के लिए कुख्यात शातिर बदमाश खीर खउआ मंगलवार को कुंदरकी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। खीर खउआ की गिरफ्तारी से पुलिस ही नहीं, बल्कि उन लोगों ने भी राहत की सांस ली है, जिनकी खीर कुख्यात बदमाश अकेले डकार लेता था।

कुंदरकी थाना प्रभारी अजयपाल सिंह के मुताबिक पीतपुर नैय्याखेड़ा गांव का रहने वाला नाजरुल उर्फ खीर खउआ कुख्यात बदमाश है। उसके खिलाफ कुंदरकी थाने में चोरी, लूट, डकैती व गुंडा एक्ट, आ‌र्म्स एक्ट जैसी धाराओं में 27 अभियोग पंजीकृत हैं। सभी मुकदमे बीते 14 वर्ष के भीतर दर्ज हैं। आरोपित के खिलाफ पांच मुकदमे बिलारी थाने में दर्ज हैं। अप्रैल में कुंदरकी थाने में खीर खउआ के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज हुआ था। कोर्ट ने दोनों मुकदमों में वारंट जारी किया है। मंगलवार को उपनिरीक्षक अजयकुमार त्यागी, जयवीर सिंह, कास्टेबल देवेन्द्र पाल ने घेराबंदी करते हुए खीर खउआ को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित को कोर्ट में पेश किया गया। वहां से कोर्ट ने खीर खउआ को जेल भेज दिया।

ऐसे पड़ा खीर खउआ नाम

नाजरुल का उपनाम खीर खउआ उसके घर वालों ने ही रखा है। एसपी आरए उदय शंकर सिंह ने बताया कि पूछताछ में परिजनों कहा कि नाजरूल खीर खाने का शौक है। उसे खीर इस कदर पसंद है कि पूरे घर का हिस्सा अकेले डकार लेता है। खीर खाने की इस प्रवृत्ति ने ही नाजरूल को खीर खउआ नाम दे दिया।

chat bot
आपका साथी