Janmashtami festival : मंदिरों के साथ घरों में सज रहे लड्डू गोपाल,वक्‍त के साथ बढ़ रहा उल्‍लास

Janmashtami festival जन्‍माष्‍टमी की तैयारियां पूरे जोरशोर से चल रहीं हैं। मुख्‍य बाजारों से लेकर गलियों में दुकानें सज गईं हैं।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 10:14 AM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 10:14 AM (IST)
Janmashtami festival : मंदिरों के साथ घरों में सज रहे लड्डू गोपाल,वक्‍त के साथ बढ़ रहा उल्‍लास
Janmashtami festival : मंदिरों के साथ घरों में सज रहे लड्डू गोपाल,वक्‍त के साथ बढ़ रहा उल्‍लास

मुरादाबाद। बिलारी में नगर और ग्रामीण अंचल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव की तैयारियां जोशोखरोश के साथ की जा रही हैं, भले ही इस बार भीड़भाड़ वाले आयोजन नहीं होंगे लेकिन, घरों में और मंदिरों में राधा रानी और बाल कृष्ण को विशेष रूप से सजाने का कार्य कई दिन से चल रहा है।

नगर के मोहल्ला महाजनान स्थित शांति निकेत में भी जन्माष्टमी उत्सव प्रतिवर्ष मनाया जाता है। तैयारी में लगीं पायल गुप्ता ने बताया कि हम अपने परिवार की परंपरा के अनुसार प्रतिवर्ष जन्माष्टमी से पहले वृंदावन धाम से श्री लड्डू गोपाल जी, श्री राधा रमण जी, श्री चैतन्य महाप्रभु जी की पोशाक मंगवाते हैं। इस बार भी पोशाक मंगा ली गई है और हमारे घर में ही बने श्री बांके बिहारी के मंदिर में उन्हेंं सजाने और संवारने की तैयारियां चल रही हैं। इस अवसर पर बाल कृष्ण को पालने में झुलाने की तैयारी है। मंदिर श्री राससत्ती के कुमार काॢतकेय सभागार में संक्षिप्त रूप से विशेष संकीर्तन किया जाएगा। तैयारी में सचिन गौरव, माधव, गौरंगी आदि भी पूरे मनोयोग से सहयोग कर रहे हैं। बच्चा बाग शिव मंदिर, पौड़ा खेड़ा, लक्ष्मी नारायण मंदिर शुगर मिल, धीमरों वाले मंदिर में, गमादेवत मंदिर बिलारी और सहसपुर, रेलवे ओवर ब्रिज वाले मंदिर, लक्ष्मी नारायण मंदिर में भी तैयारियां चल रही है। 

chat bot
आपका साथी