Interstate vehicle thief gang : अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, 23 बाइक भी बरामद

Interstate vehicle thief gang सम्‍भल पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने अलग-अलग जगहों से बाइक चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Wed, 17 Jun 2020 08:03 PM (IST) Updated:Wed, 17 Jun 2020 08:03 PM (IST)
Interstate vehicle thief gang : अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, 23 बाइक भी बरामद
Interstate vehicle thief gang : अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, 23 बाइक भी बरामद

सम्‍भल, जेएनएन। गुन्नौर थाना की पुलिस ने कस्बा में वाहन चेकिंग के दौरान दो बाइक पर सवार चार लोगों को पकड़ा। इनके पास से दो तमंचा व चार कारतूस भी मिले। जांच में दोनों बाइक चोरी की निकली। कड़ाई से पूछताछ करने पर इन्होंने गुन्नौर क्षेत्र में छुपाई गई 21 और बाइक बरामद कराई जो चोरी की निकली। पकड़े गए चारों बदमाश बदायूं के रहने वाले हैं।

एसपी ने अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता में बताया कि गुन्नौर थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान जनता इंटर कॉलेज जुनावई से चोरी की गई दो बाइक बरामद की गईं। यहां दो बाइक पर सवार चार लोगों को पकड़ा गया तो उनके पास से दो तमंचा व कारतूस भी मिले। पूछताछ के दौरान पकड़े गए युवकों ने अपने नाम राजू, देव सिंह निवासी गण गांव सिकंदराबाद थाना मुजरिया बदायूं तथा ओसफ अली निवासी गांव घरोडिया पट्टी धुबिया थाना सहसवान जिला बदायूं, दिनेश निवासी गांव जोरापार थाना मुजरिया जिला बदायूं बताया है।

कई जिलों से चुराई थी बाइक 

एसपी ने बताया कि चारों की निशानदेही पर गुन्नौर के गांव कादराबाद के जंगल में बंद पड़े ईंट भट्ठा परिसर में छिपा कर रखीं गई विभिन्न क्षेत्रों से चोरी की गई 21 बाइकें भी बरामद हुई। वाहन दिल्ली, हरियाणा, नोयडा, गाजियाबाद के अलावा आसपास के जनपदों से चुराई गई थी। 

पुलिस जुटा रही जानकारी

पुलिस पकड़े गए आरोपितों से पूछताछ में जुटी है, जिससे बाइक चोरी की अन्‍य मामले भी सामने आ सके। पुलिस को जांच के दौरान अन्‍य बाइक चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश होने की उम्‍मीद है। 

chat bot
आपका साथी