Indian Railways : सुविधा स्पेशल ट्रेन में सवार होने की कोशिश कर रहे थे बदमाश, चेकिंग स्‍टाफ ने रोका

विधा स्पेशल ट्रेन के टिकट चेकिंग स्टाफ ने जगाधरी के नजदीक बदमाशों के लूट का प्रयास का दावा किया हैं। इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को भी दी गई है। इस प्रकरण की सूचना आरपीएफ और जीआरपी को देकर जांच के निर्देश दिए गए हैं।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Mon, 26 Apr 2021 02:13 PM (IST) Updated:Mon, 26 Apr 2021 02:13 PM (IST)
Indian Railways : सुविधा स्पेशल ट्रेन में सवार होने की कोशिश कर रहे थे बदमाश, चेकिंग स्‍टाफ ने रोका
मुरादाबाद के टिकट चेकिंग स्टाफ ने यात्रियों की मदद से बदमाशों को ट्रेन में चढ़ने से रोका।

मुरादाबाद, जेएनएन। सुविधा स्पेशल ट्रेन के टिकट चेकिंग स्टाफ ने जगाधरी के नजदीक बदमाशों के लूट का प्रयास का दावा किया हैं। इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को भी दी गई है। इस प्रकरण की सूचना आरपीएफ और जीआरपी को देकर जांच के निर्देश दिए गए हैं। हालांकि अधिकारी डकैती या लूट के प्रयास का दावा नहीं कर रहे हैं।

पटना से चलकर जम्मूतवी जाने वाली सुविधा स्पेशल ट्रेन (02355) मुरादाबाद आकर रुकी। यहां से टिकिट चेकिंग स्टाफ बदला और मुरादाबाद से जितेंद्र सिंह और दुर्ग विजय अपनी ड्यूटी के लिए ट्रेन में सवार हुए। टीटीआइ जितेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों की ड्यूटी मुरादाबाद से लुधियाना तक थी। तड़के तीन बजे ट्रेन ने जगाधारी स्टेशन से आगे मुस्तफाबाद स्टेशन को क्रॉस किया तो वहां ब्लाक सेक्शन में जाकर खड़ी हो गई। जितेंद्र सिंह ने बताया कि बाहर देखने पर पता चला कि गाड़ी रेड सिग्नल के कारण खड़ी हुई है। इस दौरान देखा कि 12 से 15 लोग अनधिकृत रूप से गाड़ी के एसी कोचों में चढ़ने का प्रयास कर रहे थे। जिन कोचों के दरवाजेे खुले थे उन्हें दोनों ने बंद करना शुरू किया। इससे वह चढ़ने में नाकाम रहे। इसके बाद वे दो कोचों के बीच के जोड़ को उठा कर घुसने का प्रयास करने लगे। इसके बाद दोनों टीटी यात्रियों को जगाया और उनकी मदद से उन लोगों को उनको गाड़ी में घुसने नहीं दिया। इस दौरान ट्रेन ने चलना शुरू किया और थोड़ी दूर चलकर फिर से रुक गई। टीटीआइ जितेंद्र सिंह का दावा है कि दोबारा में ट्रेन चेन पुलिंग कर रोकी गई थी और उन लोगों ने लूटमार व डकैती के इरादे से दोबारा ट्रेन में चढ़ने का प्रयास किया। इस बार भी यात्रियों की मदद से अंदर नहीं आने दिया। गार्ड को सूचना देकर ट्रेन को चलवाया गया। इसके बाद उन्होंने कामर्शियल कंट्रोल रूम को घटना की जानकारी दी। ट्रेन के अंबाला पहुंचने पर आरपीएफ स्टाफ उनके पास पहुंचा और घटना की जानकारी ली। प्रवर मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि जितेंद्र सिंह ने घटना के संबंध में जानकारी दी है। उन्हें बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया है। साथ ही आरपीएफ और जीआरपी को सूचना देकर घटना का पता लगाने के लिए कहा गया है। हालांकि जो लोग ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रहे थे, उन्हें बदमाश या लूट का प्रयास करने की बात नहीं कही जा सकती।

chat bot
आपका साथी