Holi 2021 : मुरादाबाद ज‍िला अस्‍पताल की इमरजेंसी रहेगी चालू, 24 घंटे तैनात रहेगी टीम, इस तरह बरतें सावधानी

होली खुशियाें का पर्व है। इस रंग को आपसी सौहर्द के साथ मनाएं। एकदूसरे को हर्बल गुलाल लगाकर होली की बधाई दें। केमिकल के रंगों से त्वचा और आंखों में दिक्कत हो सकती है। इसलिए पूरी सावधानी बरतें।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Mon, 29 Mar 2021 09:15 AM (IST) Updated:Mon, 29 Mar 2021 09:15 AM (IST)
Holi 2021 : मुरादाबाद ज‍िला अस्‍पताल की इमरजेंसी रहेगी चालू, 24 घंटे तैनात रहेगी टीम, इस तरह बरतें सावधानी
केमिकल रंग आंख और त्वचा के लिए खतरनाक।

मुरादाबाद, जेएनएन। होली खुशियाें का पर्व है। इस रंग को आपसी सौहर्द के साथ मनाएं। एकदूसरे को हर्बल गुलाल लगाकर होली की बधाई दें। केमिकल के रंगों से त्वचा और आंखों में दिक्कत हो सकती है। इसलिए पूरी सावधानी बरतें। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने जिला अस्पताल में पूरी व्यवस्था कर दी है। 24 घंटे के लिए अस्पताल में नेत्र रोग विशेषज्ञ, त्वचा रोग विशेषज्ञ और इमरजेंसी चिकित्सक की डयूटी लगा दी गई है।

चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेंद्र कुमार ने बताया कि सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अब्दुल कादिर अंसारी, डॉ. शकील अहमद, इंटर्नशिप में डॉ. सनम के अलावा वार्ड ब्वाॅय, स्टाफ नर्स समेत 10 लोगों का स्टाफ तीनों शिफ्ट में तैनात रहेगा। इसके साथ सर्जन डॉ. शम्स खान, त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. जेएल ममगाई के अलावा अन्य सभी चिकित्सक ऑन कॉल रहेंगे। इमरजेंसी में उन्हें किसी भी समय बुलाया जा सकता है। इसके साथ ही कोरोना संक्रमित मरीज आता है तो उसके लिए भी अस्पताल में भर्ती करने की व्यवस्था थी।

ये करें

आंखों में रंग जाने के बाद जलन हो तो सादे पानी से धोएं। चश्मे का इस्तेमाल करें। दिक्कत हो तो फौरन चिकित्सक से संपर्क करें। त्वचा पर पहले से नारियल ऑयल लगाएं। उल्टी हो तो फौरन चिकित्सक से संपर्क करें। ठंडे पेय पदार्थ का सेवन नहीं करें।

108 एंबुलेंस पर करें कॉल

होली के दिन सड़क पर कोई हादसा या मरीज पड़ा हो तो उसके उपचार के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था है। जिले के सभी चेक प्वाइंटों पर एंबुलेंस चालक तैनात रहेंगे। जिला कोआर्डिनेटर अमित कुमार ने बताया कि अस्पताल आने-जाने में दिक्कत हो तो फौरन 108 पर हादसे के मरीज के लिए कॉल कर सकते हैं। गर्भवती महिला के लिए 102 नंबर पर कॉल करें।

यह भी पढ़ें :-

Holi 2021 : रामपुर में नवाबी दौर से ही मुस्लिम समाज के लोग भी खेलते हैं होली, नवाब रजा अली खां ने ल‍िखे थे होली के गीत

Holi 2021 : त्‍योहार पर सुरक्षा को लेकर मुरादाबाद पुलिस अलर्ट, ड्रोन कैमरे से हो रही न‍िगरानी, दो कंपनी पीएसी तैनात

Moradabad Today Horoscope : आंख में आ सकती है समस्या, कई माध्‍यमों से प्राप्‍त होगा धन, जान‍िए क्‍या कहते हैं आपके स‍ितारे

chat bot
आपका साथी