पूर्व सांसद जयाप्रदा पर अभद्र टिप्पणी मामले में सुनवाई, आजम खां और अब्‍दुल्‍ला के बचाव में ग‍िनाए फ‍िल्‍मों के नाम

Moradabad Ex-MP Jayaprada Indecent Commentary Hearing रामपुर की पूर्व सांसद जयाप्रदा पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में आरोप सिद्ध करने के लिए कोर्ट में बहस हुई। इस प्रकरण में रामपुर के सांसद आजम खां और उनके पुत्र अब्दुल्ला आजम आरोपित हैं। आज भी बहस होनी है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Fri, 02 Apr 2021 12:51 PM (IST) Updated:Fri, 02 Apr 2021 12:51 PM (IST)
पूर्व सांसद जयाप्रदा पर अभद्र टिप्पणी मामले में सुनवाई,  आजम खां और अब्‍दुल्‍ला के बचाव में ग‍िनाए फ‍िल्‍मों के नाम
रामपुर के सांसद आजम खां और उनके पुत्र अब्दुल्ला आजम आरोपित हैं।

मुरादाबाद, जेएनएन। Moradabad Ex-MP Jayaprada Indecent Commentary Hearing : रामपुर की पूर्व सांसद जयाप्रदा पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में आरोप सिद्ध करने के लिए कोर्ट में बहस हुई। इस प्रकरण में रामपुर के सांसद आजम खां और उनके पुत्र अब्दुल्ला आजम आरोपित हैं।

पुत्र के अधिवक्ता ने छेड़छाड़ के आरोपों की धार कानून की नजर में कुंद करने के प्रयास में फिल्मों के नाम लिये। कोर्ट में प्रतिवादी अधिवक्ता ने पुलिस के आरोपों को खारिज किया। जबकि, अभियोजन पक्ष ने आरोपों के पक्ष में दलील देते हुए साक्ष्य रखे। आरोप के निर्धारण को लेकर आज भी कोर्ट में बहस जारी रहेगी। 30 जून, 2019 काे रामपुर के सांसद आजम खां पर एक सम्मान समारोह में जयाप्रदा पर अशोभनीय टिप्पणी करने का आरोप है। आजम खां की जीत के बाद सपा कार्यकर्ताओं ने आजम खां के सम्मान में मुरादाबाद में एक कार्यक्रम आयोजित किया था। आजम की तारीफ में कशीदे गढ़ते मुरादाबाद के सांसद डाॅ. एसटी हसन भी आपा खो बैठे। उन्होंने पूर्व सांसद को लेकर अपशब्द बोले। ऑडियो वायरल होने के बाद आजम व मुरादाबाद के सांसद समेत कई सपा नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ। विवेचना क्राइम ब्रांच ने की। आजम-अब्दुल्ला के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल हो चुकी है। अब आरोप निर्धारण के लिए एमपी-एमएलए की विशेष अदालत में बहस जारी है।

​​​​​यह भी पढ़ें :-

Indian Railways : रेल यात्र‍ियों को बड़ी राहत, लंबी दूरी की 46 ट्रेनें 10 अप्रैल के बाद चलेंगी, यहां देखें सूची

एक घंटे में चार बार शौचालय गया कैदी, हर बार हाथ पर मला साबुन, कलाई च‍िकनी हुई तो हथकड़ी न‍िकाल हो गया फरार

मुरादाबाद में घर के झगड़े में देवर ने खोया आपा, जलती लकड़ी से भाभी के स‍िर पर क‍िए वार, इलाज के दौरान मौत, पुलिस ने भेजा जेल

chat bot
आपका साथी