1502 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर छह किए क्वारंटाइन,पांच टीमों ने चलाया सर्च अभियान Moradabad News

सीएचसी जोया प्रभारी के नेतृत्व में पांच टीमों ने चलाया सर्च अभियान। अमरोहा सहित मंडल के अन्य जिलों में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है।

By Edited By: Publish:Tue, 26 May 2020 11:03 PM (IST) Updated:Wed, 27 May 2020 01:23 PM (IST)
1502 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर छह किए क्वारंटाइन,पांच टीमों ने चलाया सर्च अभियान Moradabad News
1502 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर छह किए क्वारंटाइन,पांच टीमों ने चलाया सर्च अभियान Moradabad News

अमरोहा,जेएनएन।  डिडौली क्षेत्र के बरखेड़ा राजपूत में दंपती के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सर्च अभियान चलाया। पांच टीमों ने 284 घरों के 1502 ग्रामीणों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया। इनमें छह आशंकित मरीज मिलने पर उन्हें क्वारंटाइन वार्ड में भर्ती कराया है। 

डिडौली क्षेत्र के गांव बरखेड़ा राजपूत में पति-पत्नी जांच में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनकी रिपोर्ट रविवार को मिलने पर गांव में हड़कंप मचा हुआ था। तीन दिन बाद सीएमओ डॉ. मेघ ङ्क्षसह ने जोया सीएचसी प्रभारी सुखदेव ङ्क्षसह के नेतृत्व में पांच टीम गठित कर गांव में सर्च अभियान चलाने के निर्देश दिए। 

टीमों ने मंगलवार को सर्च अभियान चलाया। टीमों ने 284 घरों में 1502 ग्रामीणों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया। सर्वे के दौरान छह व्यक्ति आशंकित पाए जाने पर उन्हें क्वारंटाइन वार्ड में भर्ती कराया। सीएमओ डॉ. मेघ ङ्क्षसह ने बताया गांव में सर्वे पूरा कर लिया गया है।

जमुना खास में भी चला सर्च अभियान, 14 क्वारंटाइन 

 जमुना खास गांव में कोरोना संक्रमितों के मिलने पर अमरोहा सीएचसी प्रभारी डॉ. उमर फारूख के नेतृत्व में गठित पांच टीमों ने सर्च अभियान चलाया। टीमों ने घर-घर अभियान चलाकर लोगों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया। सीएमओ डॉ. मेघ ङ्क्षसह ने बताया बुधवार तक सर्वे पूरा हो जाएगा। टीम ने कोरोना संक्रमित के संपर्क में आए आशंकित 14 लोगों को क्वारंटाइन कराया है।     

chat bot
आपका साथी