Haridwar Kumbh Mela 2021 : कुंभ मेले में जाने वाले यात्र‍ियों की बसों में बढ़ी भीड़, अत‍िर‍िक्‍त बसों के इंतजाम

शाही स्नान से पहले कुंभ स्नान करने वाले यात्र‍ियों ने बसों हरिद्वार जाना शुरू कर दिया है। बसों में भीड़ बढ़ गयी है। हरिद्वार भेजने के लिए 25 अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की गई है। कुंभ स्नान करने वाले श्रद्धालु कोरोना से बचने का प्रयास कर रहे हैं।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Wed, 07 Apr 2021 03:55 PM (IST) Updated:Wed, 07 Apr 2021 03:55 PM (IST)
Haridwar Kumbh Mela 2021 : कुंभ मेले में जाने वाले यात्र‍ियों की बसों में बढ़ी भीड़, अत‍िर‍िक्‍त बसों के इंतजाम
रोडवेज ने रात में यात्रियों को भेजने के लिए 25 अतिरिक्त बसों की व्यवस्था।

मुरादाबाद, जेएनएन। शाही स्नान से पहले कुंभ स्नान करने वाले यात्र‍ियों ने बसों हरिद्वार जाना शुरू कर दिया है। बसों में भीड़ बढ़ गयी है। हरिद्वार भेजने के लिए 25 अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की गई है। कुंभ स्नान करने वाले श्रद्धालु कोरोना से बचने का प्रयास कर रहे हैं, प्रमुख शाही स्नान 12 अप्रैल से 14 अप्रैल तक होना है। जिसमें काफी भीड़ होने की संभावना है।

स्थानीय व आसपास के यात्री कोरोना के डर से शाही स्नान के पहले ही कुंभ स्नान करने के लिए हरिद्वार जाने लगे हैं। इससे बसों में भीड़ बढ़नी शुरू हो गई है। सामान्य दिनों में हरिद्वार के लिए मुरादाबाद से अधिकतम 15 बसें चलती थी। इन दिनों बसों की संख्या बढ़कर 50 हो गई है। सुबह चार बजे से रात दस बजे तक हरिद्वार जाने वाले यात्री बस अड्डे पर पहुंच रहे हैं। कोरोना संक्रमण के कारण कोई भी हरिद्वार में रहना नहीं चाहता है। स्नान करने के बाद वापस भी लौट रहे हैं। इसी कारण से वापस लौटने वाले बसों में भी यात्रियों की भीड़ चल रही है। रोडवेज प्रशासन ने हरिद्वार जाने वाले यात्रियों की भीड़ बढ़ने पर बस अड्डे पर 25 अतिरिक्त बसों की व्यवस्था कर रखी है। 40 से अधिक यात्री मिलते ही बसों को चला दिया जाएगा। मुरादाबाद के अलावा सम्भल, चन्दौसी, रामपुर, अमरोहा से भी कुंभ स्नान करने वालों की भीड़ बसों में चलनी शुरू हो गई है। रोडवेज प्रशासन ने कम भीड़ वाले मार्गों से बस की संख्या कम कर हरिद्वार के चलाना शुरू कर दिया है। माना जा रहा है कि शाही स्नान के नजदीक आने पर कुंभ स्नान करने वाले यात्रियों की भीड़ बढ़ेगी। क्षेत्रीय प्रबंधक अतुल जैन ने बताया कि हरिद्वार जाने वालों की बसों में भीड़ बढ़ने लगी है। रात दस बजे से सुबह चार बजे तक भीड़ काफी कम रहती है। इसके बाद भी रात में बसों की व्यवस्था किया है। यात्री मिलने पर ही बसें चलाया जाता है।

यह भी पढ़ें :-

पुलिस अभिरक्षा से फरार अमरोहा के बंदी ने अस्थायी जेल में फांसी लगाकर दी जान, शौचालय में म‍िला शव

मुंह पर अंगोछा बांधे चिकित्सा अधीक्षक के कार्यालय में पहुंचा व्‍यक्ति, कहा-डॉक्टर साहब, मैं कोरोना संक्रम‍ित हूं

Corona Vaccination in Moradabad : अधिवक्ता, व्यापारी, शिक्षक समेत अन्य कर्मचारियों को लगेगा टीका, यहां देखें कब क‍िस वर्ग का होगा टीकाकरण

मुरादाबाद में करोड़ों का जीएसटी घोटाला, दिल्ली की टीम ने निर्यातक की फैक्ट्री और घर पर की छापेमारी

खुली क‍िताब की तरह हैं ज‍िगर मुरादाबादी, तांगे वाले की गुजारिश पर सुनाई थीं गजलें, यहां पढें और भी कई रोचक जानकारी

chat bot
आपका साथी