गुड़िया को मिली 8.25 लाख की आर्थिक मदद

जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने नगर विधायक रितेश गुप्ता की मौजूदगी में।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Jun 2020 02:33 AM (IST) Updated:Tue, 09 Jun 2020 02:33 AM (IST)
गुड़िया को मिली 8.25 लाख की आर्थिक मदद
गुड़िया को मिली 8.25 लाख की आर्थिक मदद

मुरादाबाद, जेएनएन। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने नगर विधायक रितेश गुप्ता की मौजूदगी में दोहरे हत्याकांड की पीड़िता गुड़िया को आठ लाख 25 हजार रुपये का चेक दिया। थाना मझोला के लाइनपार हनुमान नगर में डबल मर्डर की घटना ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है। इस घटना से शासन- प्रशासन तक हिल गया। लखनऊ से दिल्ली तक डबल मर्डर की गूंज रही। रविवार को नगर विधायक पीड़िता गुड़िया को मदद का आश्वासन देकर आए थे। सोमवार को जिलाधिकारी के साथ नगर विधायक ने सहायता राशि का चेक गुड़िया को सौंपा। दलित समाज के लोगों ने राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा

- अखिल भारतीय आंबेडकर युवक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष महावीर प्रसाद मौर्य ने डीएम के जरिए राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा है। किशनलाल की बेटी की जानमाल की सुरक्षा की जाए। साथ ही पुलिस भी भूमिका की जांच भी जांच होनी चाहिए। ज्ञापन पर एमपी सिंह, मुन्नालाल, चंदन सिंह, जयप्रकाश सिंह, कृष्णपाल सिंह आदि के हस्ताक्षर हैं। चौकी इंचार्ज से कई बार मिली थी गुड़िया

- एसपी ट्रैफिक सतीश चंद्र ने दोहरे हत्याकांड में पुलिस की भूमिका की जांच शुरू कर दी है। सोमवार को उन्होंने चौकी इंचार्ज समेत कई लोगों के बयान दर्ज किए लेकिन, गुड़िया से अभी तक बात नहीं हुई है। अब तक की जांच में यह बात साफ हो गई है कि गुड़िया ने चौकी पर कई दफा बाबूराम गंगवार के परिवार द्वारा उत्पीड़न किए जाने की शिकायत की थी लेकिन, चौकी से सिपाही और दारोगा उसे डांटकर भगा देते थे।

chat bot
आपका साथी