Ganga water level : अमरोहा के किसानों के लिए दिक्‍कत, डूब सकती हैं फसलें

Ganga water level बिजनौर बैराज से छूटने वाले पानी में कमी आने से गंगा के जलस्‍तर में कुछ सुधार हुआ है लेकिन सटे इलाकों में लगातार पानी पहुंच रहा है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Mon, 22 Jun 2020 05:54 PM (IST) Updated:Mon, 22 Jun 2020 05:54 PM (IST)
Ganga water level : अमरोहा के किसानों के लिए दिक्‍कत, डूब सकती हैं फसलें
Ganga water level : अमरोहा के किसानों के लिए दिक्‍कत, डूब सकती हैं फसलें

अमरोहा, जेएनएन। गजरौला में बिजनौर बैराज से छूटने वाले पानी कम किया जाने लगा है। सोमवार को पानी में करीब आधे की कटौती करने से जलस्तर घटने के आसार हैं। इससे बाढ़ नियंत्रण खंड और ग्रामीण राहत महसूस कर रहे हैं। 

पिछले करीब एक माह से गंगा क्षेत्र में जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। इसकी वजह बिजनौर व हरिद्वार बैराज द्वारा गंगा में पानी का छोड़ा जाना रहा। इसकी शुरुआत 8-10 हजार क्यूसेक से हुई, लेकिन तीन दिन पूर्व छोडे़ जाने वाले पानी की मात्रा 33882 क्यूसेक पानी छोड़़ऩे तक पहुंच गई थी। इसी कारण जलस्तर बढ़ने के साथ गंगा वाले क्षेत्रों में पानी तेजी से फैल रहा था। कुछ जगह गंगा ने कटान भी शुरू कर दिया था, लेकिन अब बिजनौर से छोड़े जाने वाले पानी की मात्रा एक दम घटा दी गई है। बाढ़ खंड केे जेई प्रदीप कुमार केे अनुसार सोमवार को बिजनौर बैराज से 19719 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। अब गंगा के तेज बहाव में कमी आने के साथ जलस्तर घटने का भी अनुमान है। वैसे सोमवार को तिगरी स्थित बाढ़ नियंत्रण खंड चौकी पर पानी की गेज 199.25 रिकार्ड की गई। यहां खतरे का लाल निशान 202.420 पर है, जो अभी काफी दूरी पर है। इधर गंगा से सटे क्षेत्रों में लगातार पानी पहुंचने से लोगों में खलबली मची हुई है। उनका कहना है कि यदि

इसी तरह क्षेत्र में पानी बढ़ता गया तो उनकी फसलें अभी से डूबना चालू हो जाएंगीं। जिससे उन्हें अधिक नुकसान का सामना करना पड़ेगा।  

chat bot
आपका साथी