मुरादाबाद में ग्रीन ऑर्चिड के पार्टनर के खिलाफ धोखाधड़ी और रकम हड़पने का मुकदमा

एसएल ग्रुप एंड एसोसिएट्स (ग्रीन ऑर्चिड) के पार्टनर के खिलाफ धोखाधड़ी कर रुपये हड़पने के आरोप में नोएडा पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। रिटायर्ड कर्नल ध्रुव कुमार की पत्नी माला कुमार की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित सुनील कुमार गुप्ता के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Mon, 15 Mar 2021 12:10 PM (IST) Updated:Mon, 15 Mar 2021 12:10 PM (IST)
मुरादाबाद में ग्रीन ऑर्चिड के पार्टनर के खिलाफ धोखाधड़ी और रकम हड़पने का मुकदमा
नया मुरादाबाद में जमीन के लिए दिए गए थे रुपये।

मुरादाबाद, जेएनएन। एसएल ग्रुप एंड एसोसिएट्स (ग्रीन ऑर्चिड) के पार्टनर के खिलाफ धोखाधड़ी कर रुपये हड़पने के आरोप में नोएडा पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। रिटायर्ड कर्नल ध्रुव कुमार की पत्नी माला कुमार की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित सुनील कुमार गुप्ता के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है।

बुलंदशहर के रहने वाले रिटायर्ड कर्नल ध्रुव कुमार सपरिवार गौतमबुद्ध नगर के ग्रेटर नोएडा के सेक्टर चाई-1 के एडब्ल्यूएसओ टाउनशिप में रहते हैं। माला कुमार के मुताबिक उनके पति पैतृक संपत्ति बेचकर सुनील कुमार गुप्ता के साथ वर्ष 2006 में कंस्ट्रक्शन कंपनी एसएल ग्रुप एंड एसोसिएट्स बनाई। आरोपित कंपनी का मनोनित संचालक बना। कंपनी मार्च 2006 में एक पार्टनरशिप डीड के माध्यम से खड़ी की गई। उसमें माला कुमार की 15 प्रतिशत हिस्सेदारी है। 15 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए उन्होंने 85 लाख रुपये कंपनी में लगाया। फर्म ने मुरादाबाद विकास प्राधिकरण से नया मुरादाबाद में एक प्लाट नौ हजार 529 स्क्वायर मीटर की दर से क्रय किया। इसमें हाउसिंग प्रोजेक्ट बनना था। इस बावत सुनील कुमार से पूछताछ की तो वह टालमटोल करने लगे। कुछ दिन बाद पता चला कि कंपनी ने ग्रीन ऑर्चिड के नाम से टावर खड़ा किया है। फ्लैट बनाकर बेचे जा रहे हैं। सुनील कुमार से जब रुपये के बावत पूछताछ हुई तो वह भड़क गए और धमकी देने लगे। कोर्ट के आदेश पर सुनील कुमार गुप्ता के खिलाफ धोखाधड़ी, अमानत में खयानत और धमकी देने का मुकदमा पुलिस ने दर्ज किया है।

chat bot
आपका साथी