ई-रिक्शे की बैटरी पर हाथ साफ करने वाले चार चोर गिरफ्तार

सिविल लाइन पुलिस ने शनिवार को ई-रिक्शे की बैटरी चोरी करने वाले चोर किए गिरफतार।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 02:21 AM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 02:21 AM (IST)
ई-रिक्शे की बैटरी पर हाथ साफ करने वाले चार चोर गिरफ्तार
ई-रिक्शे की बैटरी पर हाथ साफ करने वाले चार चोर गिरफ्तार

जेएनएन, मुरादाबाद : सिविल लाइन पुलिस ने शनिवार को ई-रिक्शे की बैटरी चोरी करने वाले चार चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चोरी की चार बैटरी व चार चाकू पुलिस ने बरामद किये। चारों आरोपित कोर्ट से जेल भेज दिये हैं।

सिविल लाइन थाना प्रभारी नवल मारवाहा ने बताया कि शुक्रवार देर रात रामगंगा चौकी प्रभारी प्रवीण कुमार दलबल के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। वह रामगंगा विहार में कांठ रोड लिक मार्ग पर पहुंचे, तभी चौकी प्रभारी की नजर चार संदिग्धों पर पड़ी। चारों को रोककर उनकी तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से चाकू बरामद हुआ। पूछताछ में चारों ने बताया कि वह ई- रिक्शे की बैटरी चुराने वाले गिरोह के सदस्य हैं। पूर्व में बैटरी चोरी की बात भी उन्होंने कबूल की। आरोपितों में तीन अकरम, छोटा व वाशिद नागफनी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। जबकि, चोरों का चौथा जीशान चक्कर की मिलक सिविल लाइन थाना क्षेत्र का रहने वाला है। जीशान सातवीं पास है। बीते वर्ष एक मैरेज हाल में चोरी करते वह पकड़ा गया तब पुलिस ने जीशान को जेल भेजा था। चारों के खिलाफ आ‌र्म्स एक्ट व चोरी का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने शनिवार को सभी को कोर्ट में पेश किया, वहां से चारों आरोपित जेल भेज दिया।

chat bot
आपका साथी