सीएमओ कार्यालय के स्वीपर सहित मिले चार नए कोरोना संक्रमित Moradabad News

मुरादाबाद सहित मंडल के अन्य जिलों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग भी अब कोरोना की चपेट में आने लगा है।

By Ravi SinghEdited By: Publish:Wed, 03 Jun 2020 01:56 PM (IST) Updated:Wed, 03 Jun 2020 01:56 PM (IST)
सीएमओ कार्यालय के स्वीपर सहित मिले चार नए कोरोना संक्रमित Moradabad News
सीएमओ कार्यालय के स्वीपर सहित मिले चार नए कोरोना संक्रमित Moradabad News

मुरादाबाद,जेएनएन। मुरादाबाद में कोरोना संक्रमित मरीजों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। रोजाना नए कोरोना संक्रमित निकल रहे है। स्वास्थ्य विभाग भी कोरोना की चपेट में आता जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को आई रिपोर्ट में छह नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसमें सीएमओ कार्यालय का स्वीपर भी शामिल है। दो रिपीट केस हैं। चार नए कोरोना संक्रमित मिलने से अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 238 हो गई है। हालांकि इनमें से 152 लोग ठीक होकर घर वापस जा चुके हैं। कोरोना की चपेट में आने से दस लोगों की मौत भी हो चुकी है। कुल सक्रिय केस इस समय 76 हैं। नए कोरोना संक्रमित के संपर्क में आए लोगों की सूची स्वास्थ्य विभाग तैयार कर रहा है। संपर्क में आने वाले लोगों का सैंपल लेकर लैब में भेजा जाएगा। मुरादाबाद के अलावा मंडल के अन्य जिले भी कोरोना की चपेट में हैं। रामपुर में भी संक्रमितों की संख्या दो सौ के करीब पहुंचने वाली है। प्रशासन और पुलिस लोगों से मास्क पहनने,शारीरिक दूरी सहित अन्य नियमों का पालन करने की सलाह दे रही है। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है।  

chat bot
आपका साथी