रोजा यार्ड पर मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतरे, बड़ा हादसा टला

मुरादाबाद : रोजा यार्ड पर मालगाड़ी बैक करते समय कांटा तोड़कर चार डिब्बे पटरी से उतर गए,

By JagranEdited By: Publish:Mon, 23 Apr 2018 11:40 AM (IST) Updated:Mon, 23 Apr 2018 11:40 AM (IST)
रोजा यार्ड पर मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतरे, बड़ा हादसा टला
रोजा यार्ड पर मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतरे, बड़ा हादसा टला

मुरादाबाद : रोजा यार्ड पर मालगाड़ी बैक करते समय कांटा तोड़कर चार डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे बड़ा हादसा होते होते टल गया। पटरी से डब्बे उतरने के बाद रेलवे में हड़कंप मच गया। आनन फानन में इंजीनियरों को बुलाया गया। बता दें कि डब्बे जिस पटरी पर उतरकर गए है, उसी लाइन पर दरभंगा-आनंद विहार समर स्पेशल ट्रेन आ रही थी।

सोमवार को सुबह 9.20 बजे रोजा यार्ड में मालगाड़ी बैक करते समय काटा तोड़कर चार डिब्बे पटरी से उतर गए। डब्बे उतरकर उस लाइन पर पहुंच गए, जिस लाइन पर दरभंगा-आनंद विहार समर स्पेशल ट्रेन आ रही थी। ट्रेन का रोजा में स्टापेज नहीं था। इसके कारण ट्रेन को रनथ्रू से निकलना था। समर स्पेशल ट्रेन के ड्राइवर ने जब अपनी लाइन पर मालगाड़ी के डिब्बे देखे तो इमरजेंसी ब्रेक लगाकर गाड़ी को रोक दिया। इसके बाद पावर केबिन और स्टेशन मास्टर को सूचना दी गई। उसके बाद ट्रेनों का संचालन रोककर मालगाड़ी के डिब्बे हटाने का काम शुरू किया गया। सुबह ही मालगाड़ी के चार डिब्बे उतरने से बड़ा हादसा होते होते टल गया है। हादसे के कारण दो ट्रेनें भी लेट हो गई है। हालांकि रेलवे विभाग ट्रेनों के संचालन के लिए डिब्बों को हटाने की कवायद में जुट गया है। घटना की सूचना मिलने के बाद विभाग के अफसर भी मौके पर पहुंच गए है।

दरभंगा-आनंद विहार के लेट होने से यात्री परेशान

हादसे के बाद दरभंगा और आनंद विहार समर स्पेशल ट्रेनें लेट हो गई, जिसके चलते यात्री परेशान हो गए। माना जा रहा है कि दोनों ट्रेनों के अलावा इस लाइन से आने वाली ट्रेनों को दूसरी लाइन से निकाला जा रहा है। दरभंगा और आनंद विहार समर स्पेशल में यात्रा कर रहे कुछ यात्री दूसरी ट्रेनों का सहारा लेने में जुट गए है।

chat bot
आपका साथी