शहर से गाव पहुंचे पाच हजार प्रवासी श्रमिक

दूसरे शहर और राज्यों में काम करने वाले पांच हजार प्रवासी श्रमिक जिले में पहुंच गए है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 May 2020 06:56 PM (IST) Updated:Tue, 26 May 2020 06:56 PM (IST)
शहर से गाव पहुंचे पाच हजार प्रवासी श्रमिक
शहर से गाव पहुंचे पाच हजार प्रवासी श्रमिक

मुरादाबाद। दूसरे शहर और राज्यों में काम करने वाले पांच हजार प्रवासी श्रमिक जिले में पहुंच गए हैं। प्रशासन श्रमिकों को दो माह तक निश्शुल्क चावल उपलब्ध कराएगा। जबकि श्रम विभाग की ओर से प्रशिक्षित श्रमिकों को फैक्ट्रियों में काम दिलाने का प्रयास भी करेगा।

लॉकडाउन की वजह से दूसरे राज्यों से घरों को वापस लौटने वाले श्रमिकों की सूची तैयार करने को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समिति बनाई गई है। जिलाधिकारी ने सभी विभागों को ऐसे श्रमिकों को खोजने का दायित्व सौंपा है। जिस श्रमिक के पास राशन कार्ड नहीं हैं, ऐसे श्रमिकों को आपूर्ति विभाग दो माह के लिए अस्थायी राशन कार्ड बनाकर देगा, जिससे उन्हें दो माह तक निश्शुल्क चावल दिया जाएगा। जो मजदूर होंगे, उसेमनरेगा के तहत काम मिलेगा और जो तकनीकी रूप से दक्ष होंगे उन्हें श्रम विभाग फैक्ट्री संचालकों से वार्ता कर रोजगार उपलब्ध कराने का काम करेगा। विभिन्न विभागों द्वारा बाहर से आने वाले पांच हजार श्रमिकों को चिह्नित किया गया है। जिसके पास राशन कार्ड नहीं हैं, उससे आधार कार्ड नंबर लिया जा रहा है और फार्म भरवाकर आपूर्ति विभाग को भेजा जा रहा है। आपूर्ति विभाग की ओर से ऐसे श्रमिकों के अस्थाई राशन कार्ड बनाए जाने का के साथ ही इसकी सूचना मोबाइल पर भेजी जा रही है। सरकार की ओर से पचास हजार श्रमिकों के लिए चावल आवंटित किया गया है। जिला पूर्ति अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि जैसे-जैसे सूची मिल रही है उसी के अनुरूप अस्थाई राशन कार्ड बनाये जा रहे हैं। 31 मई तक बाहर से आने वाले श्रमिकों को चावल उपलब्ध कराया जाएगा। एक यूनिट पर पांच किलो चावल मिलेगा।

chat bot
आपका साथी