अरबन हेल्थ कोऑर्डिनेटर सहित मिले पांच और कोरोना संक्रमित,सीएमओ कार्यालय में हड़कंप Moradabad News

कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। मुरादाबाद में सवा सौ संक्रमित हो चुके है। मंडल के अन्य जिलों का हाल भी खराब है।

By Ravi SinghEdited By: Publish:Mon, 01 Jun 2020 10:52 AM (IST) Updated:Mon, 01 Jun 2020 10:52 AM (IST)
अरबन हेल्थ कोऑर्डिनेटर सहित मिले पांच और कोरोना संक्रमित,सीएमओ कार्यालय में हड़कंप Moradabad News
अरबन हेल्थ कोऑर्डिनेटर सहित मिले पांच और कोरोना संक्रमित,सीएमओ कार्यालय में हड़कंप Moradabad News

मुरादाबाद,जेएनएन। मुरादाबाद सहित मंडल के अन्य जिलों में कोरोना संक्रमित मरीजों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। सोमवार को लखनऊ से मिली रिपोर्ट में चार लोग कोरोना पॉजिटिव मिले। इसमें एक सीएमओ कार्यालय का अरबन हेल्थ कोऑॢडनेटर भी है। उन्हेंं पिछले चार दिन से बुखार आ रहा था। अरबन हेल्थ कोऑॢडनेटर के पॉजिटिव आने से सीएमओ कार्यालय में हड़कंप मचा हुआ है। इनका सभी कक्षों में आना जाना था। सभी से कोऑॢडनेट करने के साथ ही सामान उपलब्ध कराने की भी जिम्मेदारी थी। कोऑर्डिनेटर सहित अन्य संक्रमितों के संपर्क में आने वाले लोगों की सूची स्वास्थ्य विभाग तैयार कर रहा है। इन लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग करने के साथ सैंपल भी लिया जाएगा और उसे लैब में भेजा जाएगा। चार नए कोरोना संक्रमित मिलने से अब मुरादाबाद में कुल संक्रमितों की संख्या 225 पहुंच गई है। हालांकि इसमें से 150 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। दस लोगों की मौत भी कोरोना की चपेट में आने से हो चुकी है। इस समय कुल सक्रिय केस 65 हैं। पुलिस और प्रशासन कोरोना की रफ्तार को कम करने का पूरा प्रयास कर रहा है। मंडल के अन्य जिलों में भी कोरोना तेजी से फैल रहा है। देश और यूपी की तरह मंडल में भी कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। इससे पहले रविवार को भी वार्ड ब्वाय सहित पांच संक्रमित मिले थे जिसकी वजह से अगले चौबीस घंटे के लिए जिला अस्पताल में इमरजेंसी सेवा बंद कर दी गई है।  

chat bot
आपका साथी