14 लाख रुपये हड़पने के आरोपित पिता-पुत्र पर मुकदमा

सिविल लाइन पुलिस ने उन पिता-पुत्र के खिलाफ धोखाधड़ी व अमानत में खयानत में की रिपोर्ट दर्ज।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 07:45 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 07:45 PM (IST)
14 लाख रुपये हड़पने के आरोपित पिता-पुत्र पर मुकदमा
14 लाख रुपये हड़पने के आरोपित पिता-पुत्र पर मुकदमा

जासं, मुदाबाद : सिविल लाइन पुलिस ने उन पिता-पुत्र के खिलाफ धोखाधड़ी व अमानत में खयानत करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है, जिन्होंने जमीन का बैनामा कराने के नाम पर पीड़ित के 14 लाख रुपये हड़प लिए।

सिविल लाइन थाना प्रभारी नवल मारवाहा ने बताया कि थाना क्षेत्र में हिमगिरी कालोनी निवासी जितेंद्र कुमार सैनी कोचिग संचालक हैं। तहरीर देकर उन्होंने बताया कि मझोला थाना क्षेत्र में लाइनपार चाऊ की बस्ती निवासी मुकेश गुप्ता और उनके बेटे प्रशांत गुप्ता उनकी बहन के ससुर के परिचित हैं। दो वर्ष पहले दोनों ने आशियाना में एक प्लाट दिखाया। प्लाट का सौदा करने के नाम पर आरोपित पिता-पुत्र ने पीड़ित से 14 लाख रुपये ले लिये। रकम हजम करने के बाद भी आरोपितों ने प्लाट का बैनामा नहीं कराया। तय अवधि बीतने के बाद पीड़ित ने आरोपितों से रुपये वापस मांगे, तो वह टालमटोल करते हुए धमकी देने लगे। आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी गई है।

chat bot
आपका साथी