मुरादाबाद में मीट बिक्री को लेकर दो गुटों में पथराव, छह लहूलुहान

अगवानपुर में मीट कारोबारियों के दो गुटों में पथराव हो गया।

By Edited By: Publish:Sat, 13 Apr 2019 02:05 PM (IST) Updated:Sat, 13 Apr 2019 02:05 PM (IST)
मुरादाबाद में मीट बिक्री को लेकर दो गुटों में पथराव, छह लहूलुहान
मुरादाबाद में मीट बिक्री को लेकर दो गुटों में पथराव, छह लहूलुहान

मुरादाबाद । अगवानपुर में मीट कारोबारियों के दो गुटों में पथराव हो गया। इसमें दोनों पक्ष के छह लोग लहूलुहान हो गए। मौके पर पहुंचने के बाद भी पुलिस पथराव नहीं रोक पाई। बाद में मुहल्ले के लोग जमा हुए। उनकी मदद से लोगों को शांत किया गया। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। कार्रवाई के बजाए देर रात तक चौकी प्रभारी घटना को दबाने में जुटे रहे। थाना प्रभारी को भी मामूली मारपीट बताकर गुमराह किया गया।

यह रहा पूरा मामला 

अगवानपुर के कुरैशियान मुहल्ले में रहने वाले परिवार मीट का कारोबार करते हैं। आसिफ और अरशद की दुकानें आमने सामने हैं, जिनमें ग्राहकों को लेकर अक्सर विवाद होता रहता है। शुक्रवार को भी मीट खरीदने आए ग्राहक को लेकर दोनों पक्ष में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि घर पर पहुंचकर कहासुनी होने लगी। अरशद पक्ष के लोगों ने आसिफ पक्ष के युवक को घूरी कहकर बुला दिया, जबकि युवक को इस नाम से ऐतराज है। तभी दोनों पक्ष में कहासुनी हो गई। मारपीट शुरू हो गई। एक पक्ष की ओर से पत्थर फेंक दिया गया। उसके बाद दोनों पक्षों ने मकानों की छतों से पथराव किया।

दोनों पक्षों में आधे घंटे तक हुआ पथराव 

मारपीट के बाद करीब आधे घंटे तक दोनों ओर से पथराव होता रहा। चौकी प्रभारी पुलिस बल के बाद मौके पर पहुंचे। पथराव होता देख बैकफुट पर आ गए। बाद में कुरैशी समाज के कुछ लोग बीच बचाव करने उतरे तब जाकर कहीं पथराव बंद हो सका। आसिफ पक्ष से वासिफ और कासिम तथा अरशद पक्ष की ओर से रईस और नफीस समेत छह लोग घायल हो गए। सभी को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया।

पुलिस मामले को लेकर करती रही गुमराह 

मामले को लेकर चौकी प्रभारी राघवेंद्र थाना प्रभारी शक्ति सिंह को गुमराह करते रहे। मामूली मारपीट बताकर दोनों ओर से एनसीआर दर्ज करने की बात कही, जबकि सरेआम दोनों पक्षों ने पथराव किया है। मीट खरीदारी को लेकर हुआ था विवाद दोनों पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया है। विवाद मीट खरीदारी को लेकर आए ग्राहक को लेकर हुआ था। शक्ति सिंह, इंस्पेक्टर सिविल लाइन।

chat bot
आपका साथी