रामपुर सांसद आजम खां के खिलाफ शत्रु संपत्ति मामले में अब 11 जनवरी को होगी सुनवाई

मुकदमे में पुलिस कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। मुकदमे की सुनवाई एमपी-एमएलए कोर्ट में चल रही है। मुकदमे की सुनवाई थी जिसमें सांसद की वीडियो कांफ्रेंसिंग से पेशी भी हुई। कोर्ट ने अगली तारीख 11 जनवरी नियत की है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sat, 11 Dec 2021 09:29 AM (IST) Updated:Sat, 11 Dec 2021 09:29 AM (IST)
रामपुर सांसद आजम खां के खिलाफ शत्रु संपत्ति मामले में अब 11 जनवरी को होगी सुनवाई
कोर्ट ने अगली तारीख 11 जनवरी नियत की है।

मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। रामपुर सांसद आजम खां के खिलाफ शत्रु संपत्ति मामले में 11 जनवरी को सुनवाई होगी। सांसद के खिलाफ वर्ष 2019 में अजीमनगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। उन पर आरोप है कि सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहते उन्होंने फर्जी दस्तावेज तैयार कराए और धोखाधड़ी करके शत्रु संपत्ति को जौहर यूनिवर्सिटी में मिला लिया। इस मुकदमे में पुलिस कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर चुकी है।

मुकदमे की सुनवाई एमपी-एमएलए कोर्ट में चल रही है। शुक्रवार को मुकदमे की सुनवाई थी, जिसमें सांसद की वीडियो कांफ्रेंसिंग से पेशी भी हुई। कोर्ट ने अगली तारीख 11 जनवरी नियत की है।

बार एसोसिएशन चुनाव के ल‍िए सभी नामांकन वैध : बार एसोसिएशन चुनाव के लिए नामांकन प्रकिया चल रही है। नामांकन पत्रों की जांच और आपत्ति हुई। जांच के दौरान सभी नामांकन वैध पाए गए। चुनाव प्रक्रिया एल्डर कमेटी के अध्यक्ष रमेश चंद्र यादव, बूटा सिंह, हारुन रशीद, मोहम्मद जफर खां और ठाकुर पृथ्वीभान सिंह की देखरेख में चल रही है। अध्यक्ष के लिए चार और महासचिव पद के लिए छह अधिवक्ताओं ने नामांकन कराया था। अन्य पदों के लिए भी नामांकन कराए गए थे।

मांगें पूरी नहीं होने पर शिक्षक 16 को बीएसए कार्यालय पर करेंगे आंदोलन : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं का निस्तारण कराने की मांग की है। निस्तारण न होने पर 16 दिसंबर को आंदोलन की चेतावनी दी है। शिक्षक संघ के पदाधिकारी एकत्र होकर रामपुर में बीएसए कार्यालय पहुंचे। जहां पर उन्होंने ज्ञापन सौंपकर शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के निस्तारण की मांग की। कहा कि दस दिन बाद भी उनकी शिकायतों का निस्तारण नहीं हो सका है। संघ ने फिर से बेसिक शिक्षाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर शिक्षकों की समस्याओं के निस्तारण की मांग की है। चेतावनी दी कि जल्द ही निस्तारण न हुआ तो 16 दिसंबर को शिक्षक संगठित होकर उनके कार्यालय पर आंदोलन करेंगे।

chat bot
आपका साथी