रामपुर में उड़ान भरेंगी औद्योगिक इकाइयां, मिला 54.97 करोड़ रुपये का ऋण

Emergency Credit Line Guarantee Scheme रामपुर जिले में कलेक्ट्रेट परिसर में वृहद ऋण मेला लगाकर लोन बांटे गए। इस दौरान कई अधिकारी मौजूद रहे।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sat, 20 Jun 2020 06:25 PM (IST) Updated:Sat, 20 Jun 2020 06:25 PM (IST)
रामपुर में उड़ान भरेंगी औद्योगिक इकाइयां, मिला 54.97 करोड़ रुपये का ऋण
रामपुर में उड़ान भरेंगी औद्योगिक इकाइयां, मिला 54.97 करोड़ रुपये का ऋण

रामपुर, जेएनएन। जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह के निर्देशानुसार कलेक्ट्रेट परिसर में वृहद ऋण मेला आयोजित किया गया। इस में 1263 लाभार्थियों को 54.97 करोड़ रुपए का ऋण वितरित किया गया।

इस दौरान इमरजेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी स्कीम के तहत 746 औद्योगिक इकाइयों को

38.6 करोड़ रुपये तथा मुद्रा योजना के अंतर्गत 268 लाभार्थियों को 8.28

करोड़ रुपए सहित कुल 54.97 करोड रुपये वितरित किए गए।

लोन चुकाने को लेकर रहें गंभीर

जिलाधिकारी ने कहा कि लोन प्राप्त करने वाले लोग आजीविका के साधनों के उपार्जन के

दौरान इस बात का विशेष ध्यान रखें कि वे इसे चुकाने को ले कर भी गंभीर

रहें। सरकार की मंशा है कि प्रत्येक व्यक्ति को रोजगार के अवसर मिलें ताकि

वे आर्थिक ²ष्टिकोण से मजबूत एवं आत्मनिर्भर बन सकें। ह्वील्स इंडिया

प्राइवेट लिमिटेड द्वारा लॉकडाउन के दौरान 12 लोगों को रोजगार के साधनों से

जोडऩे पर जिलाधिकारी ने सराहना की तथा कहा कि हर औद्योगिक यूनिट अपने

स्तर से ऐसे ही कार्य करे ताकि औद्योगिक इकाइयों को श्रमिक व कार्मिकों की

उपलब्धता बनी रहे एवं लोगों को भी रोजगार मिल सके। मुख्य विकास अधिकारी

शिवेंद्र कुमार ङ्क्षसह ने कहा कि जरूरतमंद लोगों को रोजगार से जोडऩे में

बैंकों की अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका है, इसलिए बैंक अपनी जिम्मेदारी को

गंभीरता से समझें। वे लोगों को समयबद्ध तरीके से लोन उपलब्ध कराने में

सहायक बनें। उपायुक्त उद्योग सुशील कुमार शर्मा तथा लीड बैंक मैनेजर टीपी

ङ्क्षसह सहित विभिन्न बैंकों के अधिकारी उपस्थित रहे।

रोजगार में मिलेगी मदद

लॉकडाउन में काम छूट जाने के बाद जिले के काफी लोग रोजगार की तलाश कर रहे थे लेकिन इसके बावजूद उन्‍हें काम नहीं मिल पा रहा था। दरअसल काम बंद होने की वजह से रोजगार के अवसर भी एक तरह से काफी कम हो चुके हैं। ऐसे में सरकार की ओर से दिया गया कर्ज उन्‍हें खुद का रोजगार खड़ा करने में बेहद मददगार साबित होगा।  

chat bot
आपका साथी