राजकीय किशोर गृह में बाल अपचारियों की पढ़ाई एक महीने से बाधित है, जानिये बच्चों ने एसपी सिटी को क्या बताया जिससे शिक्षक की पोल खुल गई

राजकीय किशोर गृह में बीते एक माह से बाल अपचारियों की पढ़ाई बाधित है। बेसिक शिक्षा विभाग ने किशोर गृह के बाल अपचारियों काेे पढ़ाने का भार जिस गुरुजी के कंधे पर सौंपा है उन्होंने वहां झांकना तक छोड़ दिया है।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Wed, 07 Apr 2021 04:11 PM (IST) Updated:Wed, 07 Apr 2021 04:11 PM (IST)
राजकीय किशोर गृह में बाल अपचारियों की पढ़ाई एक महीने से बाधित है, जानिये बच्चों ने एसपी सिटी को क्या बताया जिससे शिक्षक की पोल खुल गई
बाल कल्याण समित ने बीएसए को लिखा कार्रवाई के लिए पत्र।

मुरादाबाद, जेएनएन। राजकीय किशोर गृह में बीते एक माह से बाल अपचारियों की पढ़ाई बाधित है। बेसिक शिक्षा विभाग ने किशोर गृह के बाल अपचारियों काेे पढ़ाने का भार जिस गुरुजी के कंधे पर सौंपा है, उन्होंने वहां झांकना तक छोड़ दिया है। मंगलवार को गुरुजी के खेल का भंडाफोड़ तब हुआ, जब एसपी सिटी अमित कुमार आनंद व बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष गुलजार अहमद के नेतृत्व में जांच टीम राजकीय किशोर गृह पहुंची। टीम ने शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया है।

हाईकोर्ट के दिशा निर्देशों के क्रम में मंगलवार को एसपी सिटी अमित कुमार आनंद, एसीएमओ जीएस मर्तोलिया, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष गुलजार अहमद, रेलवे चाइल्ड लाइन की समन्वयक करुणा शर्मा, सिटी चाइल्ड लाइन की समन्वयक श्रद्धा शर्मा के अलावा डिंपल त्यागी दोपहर बाद करीब दो बजे हरथला स्थित राजकीय किशोर गृह पहुंचे। वहां की साफ सफाई व्यवस्था के निरीक्षण बाद टीम के सदस्यों ने बाल अपचारियों से बातचीत की। तब पता चला कि किशोर गृह मेें पढ़ाने वाले शिक्षक बीते एक माह से ड्यूटी पर नहीं आ रहे। इतना ही नहीं आकस्मिक उपचार बाक्स भी ताले के भीतर बंद मिला। चोरी आदि छोटे-मोटे आरोपों में बंद बाल अपचारियों के बावत न्यायिक प्रक्रिया का सुचारू संचालन भी नहीं हो रहा। इस बावत जांच टीम ने संबंधित विभागों को पत्र लिखकर कार्रवाई का आदेश दिया।

chat bot
आपका साथी