गंगा में कूदने की फिराक से पुल पर पहुंचा युवक, ब्रजघाट पुलिस ने पकड़कर स्वजनों को सौंपा

गजरौला में घर में भाइयों से विवाद होने के बाद एक युवक अपनी जीवन लीला समाप्त करने के इरादे से बृजघाट गंगा पुल पर पहुंच गया। यहां से उसने गंगा में छलांग लगाने का प्रयास किया तो मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे पकड़कर बचा लिया।

By Abhishek PandeyEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 12:29 PM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 12:29 PM (IST)
गंगा में कूदने की फिराक से पुल पर पहुंचा युवक, ब्रजघाट पुलिस ने पकड़कर स्वजनों को सौंपा
गंगा में कूदने की फिराक से पुल पर पहुंचा युवक, ब्रजघाट पुलिस ने पकड़कर स्वजनों को सौंपा

अमरोहा, जेएनएन। गजरौला में घर में भाइयों से विवाद होने के बाद एक युवक अपनी जीवन लीला समाप्त करने के इरादे से बृजघाट गंगा पुल पर पहुंच गया। यहां से उसने गंगा में छलांग लगाने का प्रयास किया तो मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे पकड़कर बचा लिया। इसके बाद स्वजनों को बुलाकर उनके सुपुर्द कर दिया।

मामला गुरुवार की रात करीब 12 बजे का। हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव सहसोली निवासी चंद्रपाल सिंह का पुत्र देशराज का को लेकर अपने भाइयों से विवाद हो गया। इसके बाद युवक अपनी जीवन लीला समाप्त करने के इरादे से ब्रजघाट में गंगा पुल पर पहुंच गया। यहां पर जैसे ही उसने पुल से गंगा में छलांग लगाने का प्रयास किया तो गश्त करते हुए मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने उसे बचा लिया। इसके बाद युवक से आत्मघाती कदम उठाने की वजह पूछी। हालांकि बाद में घटना की जानकारी युवक के स्वजनों को दी। मौके पर पहुंचे स्वजनों को युवक सौंप दिया। बृजघाट पुलिस चौकी प्रभारी मोहित बालियान ने बताया कि युवक का अपने भाइयों से विवाद हो गया था जिसके बाद वहां खुदकशी करने की मंशा से गंगा में छलांग लगाने का प्रयास कर रहा था। 

chat bot
आपका साथी