कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन से घबराएं नहीं, खुद टीका लगवाएं और दूसरों को भी लगवाने के लिए करें जागरूक

Omicron Variant दुनिया में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट को लेकर हलचल मची हुई है। टीकाकरण को लेकर लोग अभी भी नजरअंदाज कर रहे हैं। विशेषज्ञों के अनुसार ओमिक्रोन से अभी खतरे जैसी बात नहीं है। लेकिन हमें सतर्क होने के साथ ही कोरोना प्रोटोकाल का पालन करना है।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 07:30 AM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 07:30 AM (IST)
कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन से घबराएं नहीं, खुद टीका लगवाएं और दूसरों को भी लगवाने के लिए करें जागरूक
मुरादाबाद जिले में अब तक कुल 24,06,569 लोगों का टीकाकरण हो चुका है।

मुरादाबाद, जेएनएन। Omicron Variant : दुनिया में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट को लेकर हलचल मची हुई है। टीकाकरण को लेकर लोग अभी भी नजरअंदाज कर रहे हैं। विशेषज्ञों के अनुसार ओमिक्रोन से अभी खतरे जैसी बात नहीं है। लेकिन, हमें सतर्क होने के साथ ही कोरोना प्रोटोकाल का पालन सख्ती से करना है। जिले की कुल आबादी 37,73,268 है। टीकाकरण का लक्ष्य 23,63,233 तय किया गया है। अब तक कुल 24,06,569 लोगों का टीकाकरण हो चुका है। इसमें प्रथम डोज 17,13,064 और सेकेंड डोज 6,93,505 को लग चुकी है। प्रथम डोज का लक्ष्य हम अभी पूरा नहीं कर पाए हैं। जबकि संक्रमण के मरीज लगातार पुष्ट हो रहे हैं। सात दिवसीय हड़ताल के बाद मंगलवार को टीमों ने क्षेत्रों में जाकर टीकाकरण तो किया लेकिन, लोगों में उत्साह नहीं था। इसलिए हम सभी को मिलकर टीकाकरण में सहयोग करना है। लोगों को इसके फायदे बताने हैं। जिससे सभी सुरक्षित रहें और कोरोना प्रोटोकाल के नियम का पालन करें।

नाम, लक्ष्य, प्रथम डोज, सेकेंड डोज,

भोजपुर, 200099, 157734, 56012,

बिलारी, 228642, 144905, 57565,

डिलारी, 203618, 150214, 72005,

कांठ, 215437, 146238, 54506,

कुंदरकी, 280597, 166824, 46315,

मूंढापांडे, 182118, 136821, 30919,

ताजपुर, 190313, 141486, 50064,

ठाकुरद्वारा, 152275, 152511, 75866,

शहर, 671116, 516331, 250253,

कुल, 2363233, 1713064, 693505,

जिले के टीकाकरण पर एक नजर

जिले की कुल आबादी, 3773268,

टीकाकरण का लक्ष्य, 2363233,

अब तक टोटल टीकाकरण, 2406569

प्रथम डोज, 1713064,

सेकेंड डोज, 693505

नर्सिंग कालेज की छात्राएं भी कर रहीं टीकाकरणः संविदा कर्मचारियों की सात दिवसीय हड़ताल को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने विवेकानंद नर्सिंग कालेज की 70 से अधिक छात्राओं को टीकाकरण में लगाया गया है। इन सभी की ड्यूटी नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर लगाई गई है। उन्हें प्रशिक्षण देने के बाद नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर लगाया गया। बाकी एएनएम को मुहल्लेवार टीमें बनाकर भेजा गया है। जिससे वह लोगों को टीके के लिए प्रेरित कर सकें और उनके वहीं टीका लगाया जा सके।

क्या कहते हैं अधिकारीः मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एमसी गर्ग ने बताया कि सात दिन तक संविदा कर्मचारियों की हड़ताल की वजह से टीकाकरण प्रभावित हुआ था। लेकिन, नर्सिंग कालेज की छात्राओं और नियमित स्टाफ नर्स द्वारा लगातार टीकाकरण कराया गया है। मंगलवार से सभी कर्मचारी काम पर हैं। अब हम जल्द ही टीकाकरण में बढ़ोतरी करेंगे। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. दीपक वर्मा ने बताया कि नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के साथ ही घनी आबादी में टीकाकरण कम होने से दुश्वारी का सामना करना पड़ा था। लोगों से अपील है कि संक्रमण से बचाव के लिए टीका लगवाने के लिए केंद्र पर पहुंचे।

chat bot
आपका साथी