डीएम ने किया अस्पताल का निरीक्षण, व्यवस्थाओं का लिया जायजा

चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान उन्होंने पोस्ट आपरेटेड वार्ड एवं पोषण पुर्नवास केन्द्र सहित विभिन्न वार्डों का गहन निरीक्षण किया तथा पोस्ट ऑपरेटेड वार्ड में गर्मी के दृृष्टिगत मरीजों की सुविधा के लिए यथाशीघ्र ए0सी0 स्थापित करने के निर्देश दिए।

By Sant ShuklaEdited By: Publish:Wed, 24 Mar 2021 09:19 PM (IST) Updated:Wed, 24 Mar 2021 09:19 PM (IST)
डीएम ने किया अस्पताल का निरीक्षण, व्यवस्थाओं का लिया जायजा
डीएम ने कहा कि गाइडलाइन का पालन करते हुए समयबद्ध तरीके से सभी जरूरी व्यवस्थाएं दुरूस्त होनी चाहिए।

मुरादाबाद, जेएनएन।  रामपुर के जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मादड़ ने बुद्धवार को जिला चिकित्सालय का निरीक्षण करके चिकित्सालय परिसर में कोविड-19 के दृष्टिगत बनाए गए आइसोलेशन वार्डों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

 आइसोलेशन वार्ड में पहॅुचकर जिलाधिकारी ने शासन द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार कोविड-19 संक्रमित मरीजों की बेहतर देखभाल के लिए उपलब्ध संसाधनों के बारे में मुख्य चिकित्साधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की तथा कहा कि निर्धारित गाइडलाइन का पालन करते हुए समयबद्ध तरीके से सभी जरूरी व्यवस्थाएं दुरूस्त होनी चाहिए।

चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान उन्होंने पोस्ट आपरेटेड वार्ड एवं पोषण पुर्नवास केन्द्र सहित विभिन्न वार्डों का गहन निरीक्षण किया तथा पोस्ट ऑपरेटेड वार्ड में गर्मी के दृृष्टिगत मरीजों की सुविधा के लिए यथाशीघ्र ए0सी0 स्थापित करने के निर्देश दिए। उन्होंने भर्ती मरीजों से भी स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में बातचीत की। पोषण पुर्नवास केन्द्र में उन्होंने एडमिट बच्चों के माता पिता से बच्चों की देखभाल के लिए प्रदान की जा रही सेवाओं के बारे में पूछताछ की। उन्होंने केन्द्र के इंचार्ज से बच्चों को प्रदान की जा रही खाद्य सामग्री के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा कहा कि बच्चों की बेहतर देखभाल की जाए।

 उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित किया कि वे कोविड आइसोलेशन वार्ड में तैनात स्टाफ को पुनः प्रशिक्षण कराएं ताकि उन्हें यह पता चल सके कि कोरोना वायरस के संक्रमण के दृष्टिगत आइसोलेशन वार्ड में उनके क्या दायित्व है और उन्हें किस प्रकार अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना है। चिकित्सालय परिसर में स्थित किचन परिसर का भी निरीक्षण किया तथा साफ-सफाई व्यवस्था देखी। किचन में साफ-सफाई की स्थिति पर उन्होंने संतोष व्यक्त किया।

chat bot
आपका साथी