जिला पंचायत सदस्‍य प्रत्याशी ने मतगणना में धांधली किए जाने की जताई आशंका

रामपुर के मिलक में जिला पंचायत प्रत्याशी ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की मतगणना में सत्ताधारियों और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा मिलीभगत कर धांधली किए जाने की आशंका जताई है। इस संबंध में मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र भेजा है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sat, 24 Apr 2021 04:55 PM (IST) Updated:Sat, 24 Apr 2021 04:55 PM (IST)
जिला पंचायत सदस्‍य प्रत्याशी ने मतगणना में धांधली किए जाने की जताई आशंका
मिलीभगत कर धांधली किए जाने की आशंका जताई है।

मुरादाबाद। रामपुर के मिलक में जिला पंचायत प्रत्याशी ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की मतगणना में सत्ताधारियों और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा मिलीभगत कर धांधली किए जाने की आशंका जताई है। इस संबंध में मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र भेजा है।

जिला पंचायत प्रत्याशी कपिल देव ने मुख्य चुनाव आयुक्त को भेजे पत्र में कहा है कि वह प्रगतिशील समाजवादी पार्टी से वार्ड 30 के उम्मीदवार हैं। सत्ताधारी पार्टी के जिलाध्यक्ष की जिले के एक प्रशासनिक अधिकारी से काफी नजदीकियां हैं। इसका लाभ उठाते हुए वह सत्ताधारी पार्टी के प्रत्याशी को जिताने का प्रयास कर सकते हैं। उन्होंने मतगणना के लिए विशेष स्वतंत्र पर्यवेक्षक नियुक्त करने, मतगणना के प्रत्येक वोट की वीडियोग्राफी करने, सत्ताधारी पार्टी के जिलाध्यक्ष और उनके करीबी अधिकारी को मतगणना स्थल में प्रवेश वर्जित करने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी