मुरादाबाद में डिजिटल वालिंटियर हर चुनावी गतिविधि पर रखेंगे नजर

विधानसभा चुनाव में इंटरनेट मीडिया की निगरानी करना पुलिस के के लिए बड़ी चुनौती है। इसके साथ ही दुरुपयोग रोकने के लिए पुलिस ने मंडल के पांच जनपदों में 13484 डिजिटल वालंटियर की तैनाती की है। पुलिस के साथ ही तकनीकी रूप से जानकारी युवाओं को डिजिटल वालंटियर बनाया गया है। पुलिस की यह टीम चुनाव में फर्जी सूचनाओं का खंडन करने के साथ ही दुष्प्रचार को रोकने के लिए सक्रिय हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Jan 2022 09:32 PM (IST) Updated:Tue, 18 Jan 2022 09:32 PM (IST)
मुरादाबाद में डिजिटल वालिंटियर हर चुनावी गतिविधि पर रखेंगे नजर
मुरादाबाद में डिजिटल वालिंटियर हर चुनावी गतिविधि पर रखेंगे नजर

रितेश द्विवेदी, मुरादाबाद : विधानसभा चुनाव में इंटरनेट मीडिया की निगरानी करना पुलिस के के लिए बड़ी चुनौती है। इसके साथ ही दुरुपयोग रोकने के लिए पुलिस ने मंडल के पांच जनपदों में 13,484 डिजिटल वालंटियर की तैनाती की है। पुलिस के साथ ही तकनीकी रूप से जानकारी युवाओं को डिजिटल वालंटियर बनाया गया है। पुलिस की यह टीम चुनाव में फर्जी सूचनाओं का खंडन करने के साथ ही दुष्प्रचार को रोकने के लिए सक्रिय हो गई है। इंटरनेट मीडिया के सभी प्लेटफार्म की यह टीम निगरानी कर रही हैं। वहीं जिन प्रत्याशियों के द्वारा चुनाव लड़ा जा रहा है,उनके इंटरनेट मीडिया में डाली जा रही पोस्ट के कंटेंट की भी मानीटरिग करने के साथ ही उसकी जानकारी उच्च अधिकारियों तक पहुंचाई जा रही है।

विधानसभा चुनाव में मौजूदा समय में इंटरनेट मीडिया प्रचार के लिए सबसे बड़ा माध्यम है। लेकिन इसी इंटरनेट के सहारे फर्जी सूचनाओं का प्रचार-प्रसार करके चुनाव को प्रभावित करने का भी प्रयास किया जा सकता है। भ्रामक सूचनाओं और गलत जानकारी साझा करने वालों की निगरानी के लिए मंडल में मुरादाबाद,बिजनौर, रामपुर,सम्भल और अमरोहा में 13484 डिजिटल वालिटियर की टीम तैयार की गई है। सबसे ज्यादा डिजिटल वालिंटियर बिजनौर जनपद में बनाए गए हैं। इसके साथ ही दूसरे स्थान पर अमरोहा जनपद का नाम शामिल है। डिजिटल वालिंटियर बनाने के लिए अफसरों और पुलिस कर्मियों को पूर्व में आनलाइन प्रशिक्षण दिया गया था। इसके बाद इन पुलिस कर्मियों को जिम्मेदारी सौंपी गई थी कि ऐसे युवाओं की तलाश करें जो इंटरनेट मीडिया में सक्रिय रहते हों और सूचनाओं के अदान-प्रदान करने में भागेदारी निभा सके। इसके बाद जनपदों के पुलिस अधीक्षकों की निगरानी में ऐसे युवाओं की बड़ी टीम तैयार की गई है जो चुनाव के दौरान डिजिटल वालिंटियर के रूप में पुलिस की मदद करेंगे। वालंटियर की यह टीम 24 घंटे इंटरनेट मीडिया की निगरानी करने के साथ ही समय-समय पर उच्च अधिकारियों को सभी मामलों की जानकारी देगी।

...........................

जनपदों में बनाए गए डिजिटल वालिंटियर

जनपद नाम संख्या

अमरोहा 3279

बिजनौर 5002

मुरादाबाद 2705

रामपुर 498

सम्भल 2000

....................

कुल 13484

....................

वर्जन-

इंटरनेट मीडिया की निगरानी के लिए सभी जनपदों में डिजिटल वालिंटियर की टीम बनाई गई है। इस टीम का प्रत्येक सदस्य सीधे उच्च अधिकारियों को जानकारी देगा। किसी भी भ्रामक सूचना, सामाजिक माहौल को खराब करने वाले संदेश के साथ ही अन्य द्वेषपूर्ण जानकारी प्रसारित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं इंटरनेट मीडिया में सही जानकारी प्रसारित करने का काम पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ ही डिजिटल वालिंटियर करेंगे।

-शलभ माथुर, डीआइजी, मुरादाबाद रेंज।

chat bot
आपका साथी