बदलते मौसम में लापरवाही से बिगड़ रही सेहत

बदलता मौसम सेहत खराब कर रहा है। सीना और गले के इंफेक्शन के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Feb 2019 12:05 PM (IST) Updated:Thu, 28 Feb 2019 12:05 PM (IST)
बदलते मौसम में लापरवाही से बिगड़ रही सेहत
बदलते मौसम में लापरवाही से बिगड़ रही सेहत

मुरादाबाद । बदलता मौसम सेहत खराब कर रहा है। सीना और गले के इंफेक्शन के मरीजों की संख्या निरंतर बढ़ रही है। बुधवार को जिला अस्पताल में कोल्ड डायरिया के मरीजों की संख्या डबल रही। ओपीडी में बाल रोग विशेषज्ञ के कक्षों के बाहर कतार लगी रही। ठंडी हवा से बचने के साथ गुनगुना पानी पीने की सलाह दी। यही हाल शहर के प्राइवेट अस्पतालों का भी है। सर्दी और जुकाम के मरीजों की प्राइवेट अस्पताल में भरमार है।

ओपीडी में 1,553 मरीजों को हुआ परीक्षण

जिला अस्पताल ओपीडी में 1, 553 मरीजों का परीक्षण हुआ। इसमें 219 बच्चे सर्दी-जुकाम से पीड़ित थे। कोल्ड डायरिया की वजह से 63 बच्चों को उल्टी-दस्त की भी शिकायत थी। जिला अस्पताल चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेंद्र कुमार ने बताया कि सर्दी में बच्चों को हवा में ले जाने से परहेज करें। बच्चे को छींक आ जाए तो फौरन चिकित्सक से परीक्षण कराएं। ठंडे खानपान से बचें और गुनगुने पानी का सेवन करें। इन दिनों गले के इंफेक्शन से पीड़ित मरीज भी अस्पताल आ रहे हैं।

मरीज ये न करें

गुनगुने पानी सेवन करें , फ्रिज में रखे फलों का सेवन न करें ,कमरा गर्म रखें,ऊ नी कपड़े पहनकर बाहर निकलें,अस्थमा मरीज समय से दवा लें ,ठंडा खाना न खाएं , सिर, छाती और कान ढककर रखें,हालात बिगड़ने पर चिकित्सक को दिखाएं

ये बोले बाल रोग विशेषज्ञ

बदलते मौसम का सेहत पर खराब प्रभाव पड़ता है। सर्दी, जुकाम और अन्य दिक्कतों की वजह लोग परेशान हैं। अभी आइसक्रीम और ठंडे पेय पदार्थ का इस्तेमाल न करें। सर्दी, जुकाम होने पर फौरन चिकित्सक को दिखाएं। डॉ. एनके मिश्रा, फिजिशियन

chat bot
आपका साथी