गहराया फुटबाल खिलाड़ी के प्रमाणपत्र पर वेरी पूअर परफार्मेंस लिखने का विवाद, सीएम से शिकायत

फुटबाल खिलाड़ी वर्षा रानी के प्रमाणपत्र पर वेरी पूअर परफार्मेंस लिखने का विवाद गहराता जा रहा है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Tue, 04 Jun 2019 01:31 PM (IST) Updated:Thu, 06 Jun 2019 12:11 PM (IST)
गहराया फुटबाल खिलाड़ी के प्रमाणपत्र पर वेरी पूअर परफार्मेंस लिखने का विवाद, सीएम से शिकायत
गहराया फुटबाल खिलाड़ी के प्रमाणपत्र पर वेरी पूअर परफार्मेंस लिखने का विवाद, सीएम से शिकायत

मुरादाबाद : फुटबाल खिलाड़ी वर्षा रानी के प्रमाणपत्र पर 'वेरी पूअर परफार्मेंस लिखने का विवाद गहराता जा रहा है। पीडि़ता खिलाड़ी ने न्याय के लिए अब मुख्यमंत्री का दरवाजा खटखटाया है। खिलाड़ी वर्षा रानी ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। रविवार को खेल विभाग में एक चौकाने वाला मामला सामने आया। 18 सितंबर वर्ष 2018 से एक अक्टूबर तक उड़ीसा के कटक शहर में सीनियर महिला नेशनल फुटबाल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के बाद जब महिला खिलाड़ी को प्रमाणपत्र दिया गया तो उसमें उत्तरप्रदेश फुटबाल संघ के सेक्रेटरी शमशुद्दीन ने वेरी पूअर परफार्मेंस लिख दिया। इसके बाद से ऑल इंडिया फुटबाल फेडरेशन भी हैरत में है। 

संघ पदाधिकारी दे रहे हैं सफाई 

इधर उत्तर प्रदेश फुटबाल संघ और जिला फुटबाल संघ के पदाधिकारी लगातार मामले में सफाई दे रहे है। पदाधिकारियों का कहना है कि टीम के खराब प्रदर्शन के चलते सभी के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है, जबकि पीडि़ता खिलाड़ी का दावा है कि सिर्फ उसके ही प्रमाणपत्र पर ऐसा लिखा गया है। साथ ही सवाल इसलिए भी उठ रहे हैं क्योंकि खिलाड़ी बीस सदस्यीय टीम में शामिल तो थी, लेकिन खेले गए दोनों मैचों में उसे खेलने का मौका नहीं मिला था।

जिला फुटबाल संघ ने फिर पेश की सफाई

जिला फुटबाल संघ के समन्वयक नासिर कमाल ने कहा कि वर्षा रानी की ओर से उत्पीडऩ के जो आरोप मेरे ऊपर लगाए जा रहे है, वह बेबुनियाद है। प्रमाणपत्र पर वेरी पूअर परफार्मेंस की बात को उन्होंने एक बार फिर सही ठहराया। बोले- यह कार्रवाई टीम में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाडिय़ों पर की गई है। जिससे आगे परिणाम बेहतर हो सकें। 

 

फुटबाल संघ ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

जिला फुटबाल संघ की सदस्य माधुरी के नेतृत्व में सोमवार को फुटबाल खिलाडिय़ों ने जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह से मुलाकात की। साथ ही फुटबाल कोच रही वर्षा रानी को दोबारा अनुबंध पर नियुक्त न कराएं जाने का ज्ञापन सौंपा। उन्होंने इसके पीछे वर्षा रानी को अनुभव और फुटबाल के बारे में जानकारी न होने का हवाला दिया। जिलाधिकारी ने मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी