Counting of by-elections : चार बैरियर पार कर पहुंचे मतगणना स्थल, सुरक्षा व्‍यवस्‍था रही पुख्‍ता

Counting of by-elections सघन चेकिंग व थर्मल स्क्रीनिंग के बाद मिला प्रवेश। कड़ी सुरक्षा में हुई उपचुनाव की मतगणना। प्रत्येक व्यक्ति की तलाशी के बाद ही भीतर प्रवेश दिया गया। बिना पास वालों को नहींं जाने दिया गया। सभी की थर्मल स्क्रीनिंग कराई गई।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Tue, 10 Nov 2020 04:56 PM (IST) Updated:Tue, 10 Nov 2020 04:56 PM (IST)
Counting of by-elections : चार बैरियर पार कर पहुंचे मतगणना स्थल, सुरक्षा व्‍यवस्‍था रही पुख्‍ता
सभी लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग कराई गई।

अमरोहा, जेएनएन। मंगलवार को उपचुनाव की मतगणना के दौरान सुरक्षा का कड़ा बंदोबस्त रहा। चार बैरियर पार कर मंडी स्थल पर पहुंचना पड़ा। प्रत्येक व्यक्ति की सघन चेकिंग हुई तथा थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही मतगणना परिसर में प्रवेश दिया गया।

नौगावां सादात विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव की मतगणना मंगलवार सुबह शुरू हुई। यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे। बता दें कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए चार सीओ, 30 निरीक्षक, 110 दारोगा, 330 सिपाही व दो कंपनी पीएसी तैनात की गई थी। सुबह से ही पुलिस बल तैनात रहा। पहला बैरियर नत्थे खां मस्जिद के पास बनाया गया था। जिस पर नगर कोतवाल तैनात रहे। दूसरा बैरियर 100 मीटर आगे था। वहां टीएसआइ सुरेंद्र अत्री के साथ दो दारोगा व सिपाही तैनात रहे। जबकि तीसरा बैरियर मंडी समिति के पहले गेट पर बनाया गया था। जबकि मतगणना स्थल तक जाने के लिए चौथी चेकिंग मंडी स्थल के दूसरे गेट पर की जा रही थी। उसके बाद ही भीतर प्रवेश दिया गया। वहीं मंडी के भीतर भी दो जगह बेरियर लगे थे। डीएम उमेश मिश्र व एसपी डॉ विपिन ताडा भी मौजूद रहे। प्रत्येक व्यक्ति की तलाशी के बाद ही भीतर प्रवेश दिया गया। बिना पास वालों को नहींं जाने दिया गया। सभी की थर्मल स्क्रीनिंग कराई गई।

chat bot
आपका साथी