यूपी के इस ज‍िले में टूट रहा कोरोना टीकाकरण का र‍िकॉर्ड, अब तक इतने लोग लगवा चुके हैं टीका

अमरोहा ब्लाक के 207 गांवों में 15 जनवरी से ही टीकाकरण चल रहा है। 18 साल से ऊपर की आयु वर्ग के 126851 व्यक्तियों के लक्ष्य के सापेक्ष अभी तक 125405 व्यक्तियों ने पहली डोज लगवा ली है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sun, 02 Jan 2022 04:44 PM (IST) Updated:Sun, 02 Jan 2022 04:44 PM (IST)
यूपी के इस ज‍िले में टूट रहा कोरोना टीकाकरण का र‍िकॉर्ड, अब तक इतने लोग लगवा चुके हैं टीका
पहला डोज 98.86 फीसद तो 71.45 फीसदी व्यक्तियों के लगी दूसरी डोज।

मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। ओमिक्रोन के चलते अमरोहा ज‍िले के अमरोहा ब्लाक में टीकाकरण ने और स्‍पीड पकड़ ली है। सरकारी रिकार्ड के अनुसार ब्लाक के 145 गांवों में अभी तक 90 फीसद से अधिक टीकाकरण हुआ है। जिसमें 98.86 फीसद व्यक्ति पहला टीका लगवा चुके हैं। जबकि 71.45 फीसद ने दूसरा टीका लगवाया है। स्वास्थ्य विभाग का अन्य 62 गांवों में भी टीकाकरण बढ़ाने को लेकर फोकस है।

कोरोना टीकाकरण के मामले में अमरोहा ब्लाक पहले से ही सभी ब्लाकों से तेज दौड़ रहा था, लेकिन ओमिक्रोन के चलते लोगों में जागरूकता बढ़ी। इससे टीकाकरण में और तेजी आई। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अमरोहा ब्लाक के 207 गांवों में 15 जनवरी से टीकाकरण चल रहा है। जिसमें 145 गाव में जागरूकता के चलते टीकाकरण और तेजी से दौड़ रहा है। 18 साल से ऊपर की आयु वर्ग के 1,26,851 व्यक्तियों के लक्ष्य के सापेक्ष अभी तक 1,25,405 व्यक्तियों ने पहली डोज लगवा ली है। जबकि 89607 व्यक्तियों ने दूसरा डोज लगवा ल‍िया है। सीएमओ डा. संजय अग्रवाल ने बताया कि ब्लाक में सर्वाधित 98.86 फीसद पहली डोज और 71.45 फीसद व्यक्तियों को दूसरी डोज लग चुकी है। जिले में यह टीकाकरण 90 फीसद से अधिक है। टीकाकरण कराने में पिछड़े अन्य 62 गांवों पर अब फोकस है।

59 गांवों में 100 फीसद से अधिक पहला टीकाकरण : सीएमओ डा. संजय अग्रवाल ने बताया कि अमरोहा ब्लाक के 59 गांव ऐसे हैं जहां 100 फीसद से अधिक व्यक्ति पहली डोज लगवा चुके हैं। इनमें रज्जाकपुर, अकबरपुर, पट्टी, हादीपुर कला, जलालपुर नारायन, अहलादपुर, भूड़, कांकरखेड़ा, रसूलपुर गाबड़ी, जिरखी, इब्राहीमपुर, जब्दी, मदनखेड़ा, पंजू सराय, गजस्थल, मकदूमपुर, याहियापुर आदि गांव शामिल हैं। वहीं 14 गांवों में भी 100 फीसद से अधिक टीकाकरण हुआ है।

यह भी पढ़ें :-

नए साल में रामपुर में 95 करोड़ रुपये से कराए जाएंगे व‍िकास कार्य, सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने दी सौगात

पोस्‍टमार्टम में नहीं पता चला डा. निधि सिंह की मौत का राज, बिसरा की जांच से सामने आएगी सच्‍चाई

chat bot
आपका साथी