Corona Vaccination in Moradabad : ज‍िले में आज से 45 साल से ज्‍यादा उम्र के लोगों को लगाया जा रहा कोरोना से बचाव का टीका

Corona Vaccination in Moradabad जिले के सभी केंद्रों पर 45 प्लस को टीका आज से लगाना शुरू कर दिया गया है। इसके लिए उन्हें सिर्फ आधार कार्ड लेकर केंद्र पर जाना होगा। जिले के 19 केंद्रों पर संक्रमण से बचाव का टीका लगाया जा रहा है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Thu, 01 Apr 2021 03:51 PM (IST) Updated:Thu, 01 Apr 2021 03:51 PM (IST)
Corona Vaccination in Moradabad : ज‍िले में आज से 45 साल से ज्‍यादा उम्र के  लोगों को लगाया जा रहा कोरोना से बचाव का टीका
सिर्फ आधार कार्ड लेकर टीका केंद्र पर पहुंचेंं।

मुरादाबाद, जेएनएन।  जिले के सभी केंद्रों पर 45 प्लस को टीका आज से लगाना शुरू कर दिया गया है। इसके लिए उन्हें सिर्फ आधार कार्ड लेकर केंद्र पर जाना होगा। जिले के 19 केंद्रों पर संक्रमण से बचाव का टीका लगाया जा रहा है। पहले 60 प्लस को सिर्फ आधार और 45 प्लस को इलाज के पर्चे के साथ टीका लगाया जा रहा था। गुरुवार से 45 साल या इससे ज्यादा उम्र के लोगों को सिर्फ आधार कार्ड लेकर ही जाना होगा।

अपर मुख्य मुख्यचिकित्साधिकारी एवं जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. दीपक वर्मा ने बताया कि कोविड के दोनों टीके (कोविशील्ड-कोवैक्सीन) एक दम सुरक्षित हैं। पर्याप्त टीकाकरण होने से कोरोना संक्रमण की रोकथाम का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इन दिनों जिले में 60 वर्ष, इसके अधिक आयु वर्ग, 45 से 59 वर्ष तक के व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा रहा है। टीकाकरण निर्धारित केन्द्रों पर सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक किया जा रहा है। सुबह नौ बजे से 11 बजे तक प्री रजिस्ट्रेशन करने वाले लाभार्थियों का टीकाकरण किया जा रहा है। 11 बजे के बाद कोई भी लाभार्थी “पहले आओ पहले पाओ” के आधार पर टीकाकरण करवा सकते हैं।

यह भी पढ़ें :-

मुरादाबाद के कांठ में पटाखा कारखाने में लगी आग, सात महिलाएं झुलसीं, ज‍िला अस्‍पताल में भर्ती

Moradabad Coronavirus News : कोरोना जांच के दौरान बता द‍िया गलत मोबाइल नंबर, र‍िपोर्ट पॉज‍िट‍िव आने पर फरार, पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज

Indian Railways : कोटद्वार-नजीबाबाद के बीच इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेन चलाने की मिली स्वीकृति, मंडल रेल प्रशासन ने शुरू की तैयारी

मुरादाबाद में पुलिस कर्मी की श‍िक्ष‍िका पत्‍नी से छेड़खानी, बेरहमी से पीटा, पीआरवी ने जबरन करा द‍िया समझौता

Moradabad Weather : तेज हवा ने बिगाड़ा मौसम का मिजाज, आने वाले द‍िनों में तापमान में होगी वृद्धि

इन केंद्रों पर लगाए जा रहे टीके

नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फकीरपुरा, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र किसरौल, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मझोला, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मझोली, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गाड़ीखाना, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टाउन हॉल, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आदर्श नगर, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पीतल बस्ती, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरवलान के अलावा जिला महिला चिकित्सालय, जिला पुरुष चिकित्सालय में टीकाकरण किया जा रहा है। इसके अलावा देहात क्षेत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ठाकुरद्वारा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डिलारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुन्दरकी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कांठ, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मूंढापांडे, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भोजपुर और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ताजपुर में टीकाकरण के सत्र लगाए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी